1 साल से फरार चल रहा आरोपी नवेन्द्र ऊर्फ रवीन्द्र उर्फ बचिया
ऊर्फ बंबईया को पचेरी कलां पुलिस ने किया गिरफतार ।

1 साल से फरार चल रहा आरोपी नवेन्द्र ऊर्फ रवीन्द्र उर्फ बचिया
ऊर्फ बंबईया को पचेरी कलां पुलिस ने किया गिरफतार ।
> आरोपी नवेन्द्र ऊर्फ रवीन्द्र उर्फ बचिया ऊर्फ बंबईया मारपीट के मामले
मे चल रहा था फरार ।
> आरोपी नवेन्द्र ऊर्फ रवीन्द्र उर्फ बचिया ऊर्फ बंबईया को पचेरीकलां
पुलिस ने गुजरात से किया गिरफतार घटना का विवरण
दिनांक 25.08.2023 को परिवादी देशराज पुत्र हजारीलाल
जाति गुर्जर उम्र 55 साल निवासी पथाना थाना पचेरी कलां ने उपस्थित थाना पचेरीकलां
होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 25.08.2022 को
समय 5.00 PM पर मेरा लडका धन्ना गुर्जर दादा बलदेवजी मंदिर पर आ रहा था तब
हमारे गांव का पप्पू गुर्जर जिसके साथ उसका लडका अनिल गुर्जर व 5,6 लडके अन्य
पिकअप मे सवार होकर आये और पिकअप को मेरे लडके धना गुर्जर के उपर चढा दिया
, लाठी डण्डो से वार कर रिवाल्वर को लहराता हुआ गांव की तरफ भाग गये । धन्ना
गुर्जर को घर वाले नारनौल लेकर गये जिसे डॉक्टरो ने जयपुर के लिये रैफर कर
दिया आदि आदि रिपोर्ट पर थाना पचेरीकलां पर प्रकरण संख्या 134 / 2022 धारा
341,323,326,325,308,34 भादस मे पंजीबद्ध किया जाकर गहन अनुसंधान प्रारम्भ किया
गया ।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः- उपरोक्त प्रकरण मे आरोपी 1. पप्पु गुर्जर 2. अनिल
गुर्जर गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था व शेष आरोपी नवेन्द्र ऊर्फ
रवीन्द्र उर्फ बचिया ऊर्फ बंबईया पुत्र राजकुमार ऊर्फ छोटेलाल जाति धाणक उम्र
22 साल निवासी आदलपुर जिला महेन्द्रगढ हरियाणा को गुजरात राज्य से दस्तयाब
कर गिरफतार किया गया ।
गठित पुलिस टीमः रणजीत सिह उनि / थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां कैलाश चंद्र शर्मा सउनि कमलेश कानि 1047 अमित कानि 359
नाम पता गिरप्तारशुदा आरोपी
नवेन्द्र ऊर्फ रवीन्द्र फर्फ बचिया ऊर्फ बंबईया पुत्र
राजकुमार ऊर्फ छोटेलाल जाति धाणक उम्र 22 साल निवासी आदलपुर जिला
महेन्द्रगढ हरियाणा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*