
झुंझुनू। लोहार्गल तीर्थ से 151 लीटर जल लेकर झुंझुनू भगवान शिव का अभिषेक करने पैदल कावड़ लेकर आए झुझुनूँ निवासी सोनू खटीक का पीरू सिह सर्किल पर भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में शहर के गणमान्य लोगों ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
सोनू खटीक का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर दलिप सैनी, रामनिवास सैनी, श्री राम सैनी, सुनील मोरवाल, रविंद्र चौहान, नंदलाल सैनी, सुरेन्द्र आबूसरिया, सोनू कुमावत, कैलाश भाटिवाड, जय सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Leave a Reply