Rajasthan News: प्रदेश के 194 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित

राजस्थान के 194 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर: प्रदेश के 194 राजकीय विद्यालय अब महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित होंगे। इनमें प्राथमिक स्तर के 46, उच्च प्राथमिक स्तर के 90 तथा उच्च माध्यमिक स्तर के 58 विद्यालय शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इनमें अलवर के 9, भरतपुर के 8, बीकानेर के 17, चित्तौड़गढ़, चूरू के 3-3, दौसा के 7, जोधपुर, धौलपुर के 5-5, डूंगरपुर के 2, हनुमानगढ़ के 8, जयपुर के 45, झुंझुनूं के 17, करौली के 8, कोटा के 15, टोंक के 2, नागौर के 7, सवाई माधोपुर के 4, सीकर के 16, उदयपुर के 11 तथा श्रीगंगानगर के 2 विद्यालय रूपान्तरित किए जाएंगे।

महात्मा गांधी विद्यालयों में लगेंगे प्ले एलीमेंट्स 


प्रदेश के 966 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में प्री-स्कूल एजुकेशन के लिए चरणबद्ध रूप से प्ले एलीमेंट्स लगाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7.83 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें प्रति विद्यालय चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर के 3-3 सैट तथा आउटडोर प्ले मैटेरियल का एक-एक सैट लगाए जाएंगे। इनमें प्लास्टिक टॉप तथा आयरन बेस वाली कुर्सी-टेबल, स्लाइड, सी-सॉ, रॉकर आदि स्थापित किए जाएंगे।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना का परिचय


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कक्षा 1 से 12 तक स्थापित करने का निर्णय राजस्थान सरकार द्वारा लिया गया।राज्य में छात्रों को सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की गई है, ताकि निजी विद्यालय में भारी फीस के बोझ को खत्म करके समाज के निचले स्तर के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत जून,2019 में की गई। राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक-एक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लेकर प्रारंभ में राज्य में जिला मुख्यालयो पर 33 विद्यालय खोले गए।

अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालयों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण राज्य सरकार द्वारा 5000 से अधिक आबादी वाले कस्बों और गांवों में भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। राज्य के सभी जिलों में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा संचालित की जा रही है, एवं नए खोले जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 1000 पूर्व प्राथमिक बाल वाटिका संचालित की जा रही है।

राजस्थान अंग्रेजी माध्यम में राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन करने वाला वर्तमान में देश का एकमात्र राज्य बन गया है। इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों का कैडर बनाने और 10,000 अंग्रेजी माध्यम के अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है, ताकि ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का पूरा लाभ मिल सके।

राज्यों में सरकारी छात्रों को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की सुविधा के लिए योजना शुरू की गई थी ताकि निजी स्कूलों में भारी फीस के बोझ को नकारा जा सके और समाज के निचले स्तर के छात्रों को सरकारी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह योजना केवल दो शैक्षणिक सत्र पुरानी है और अभी भी विस्तार के चरण में है क्योंकि माता-पिता का जनहित बहुत उत्साहजनक है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*