विधायक अभिनेष महर्षि को धमकी देने वाले 2 लोग गिरफ्तार Churu News

विधायक अभिनेष महर्षि को धमकी देने वाले 2 लोग गिरफ्तार

कुवैत से इंटरनेट कॉल के जरिए दी थी धमकी, आरोपी पवन गोदारा और संजय चौधरी को किया गिरफ्तार, रतनगढ़ पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

रतनगढ़ : विधायक अभिनेष महर्षि को इंटरनेट के जरिये कॉल कर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने एवं रुपए नहीं देने की एवज पर जान से मारने की धमकी देने के चर्चित प्रकरण में रतनगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले के अनुसार कुवैत से इंटरनेट के जरिये रतनगढ़ व लाडनूं विधायकों को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन गोदारा व संजय चौधरी को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में सामने आया है कि राजू ठेहठ हत्याकांड में वांछित आरोपियों को पकड़वाने और प्रकरण को हाईलाइट करने के लिए रोहित गोदारा के नाम से इंटरनेट कॉल के जरीये धमकी दी गई थी। मामले में नागौर पुलिस ने पिछले दो महिनों में देश के 12 से अधिक राज्यों और शहरों में टीमें भेजकर तकनीकि साक्ष्य जुटाए। तकरीबन एक हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के सीडीआर की जांच की गई, वहीं 200 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की गई।

रोहित गोदारा की गिरफ्तारी व सरकार पर दबाब बनाने और उनके खिलाफ अन्य प्रकरण दर्ज करवाने के लिए रोहित गोदारा के नाम से उक्त धमकी दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में कई थानों में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। दो जून को दिल्ली में कैंप कर रही पुलिस द्वारा थ्रेट कॉलर सुजानगढ़ के रहने वाले पवन गोदारा को कुवैत से भारत वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट पर दस्तयाब किया गया।

पवन गोदारा से पूछताछ के बाद उसके सलाहकार व मास्टर माइंड सीकर जिले के गोवर्धनपुरा निवासी संजय चौधरी को नीमकाथाना से दस्तयाब करने में सफलता हासिल हुई थी। आज रतनगढ़ पुलिस ने लाडनूं थाने में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रतनगढ़ लेकर आई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*