31 जुलाई से पूर्व व्यक्तिगत शौचालय के शेष 1006 लाभार्थियों को भुगतान किया जाए:_ सीईओ चौधरीझुन्झुनू:_

(जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय बनाने पर मिलेगी बारह हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि )

31 जुलाई से पूर्व व्यक्तिगत शौचालय के शेष 1006 लाभार्थियों को भुगतान किया जाए:_ सीईओ चौधरीझुन्झुनू:_

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृति के बाद बनाए गए 1006 व्यक्तिगत शौचालय का लाभार्थियों को सोमवार तक हर हाल में बारह हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के सख्त निर्देश जिले के समस्त विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिन लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है उन्हें भुगतान किया जाए। जिन्होंने ने शौचालय निर्माण नही किया है उनके निर्माण किए जाए।
सीईओ चौधरी ने आईएचएचएल एसबीएम के शौचालयों का भुगतान समय पर नहीं करने पर बकाया भुगतान अवकाश के दिनों में कार्यालयो को खुला रखकर अगले दो दिवस में शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। 31 जुलाई तक भुगतान बकाया रहने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
सीईओ चौधरी ने बताया कि वर्तमान में शौचालय हर परिवार की आधारभूत आवश्यकता है। जिले मैं पहले डेटा सत्यापित नहीं था इसे आज ही सत्यापित कर रिपोर्ट भिजवाने के लिए कहा गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय विहीन कोई परिवार रह गया है उसका चयन, वेरिफिकेशन, स्वीकृति, शौचालय का निर्माण, जियोटेगिंग आदि कार्य करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*