Accident News ओवरटेक करते समय एक बस डंफर से टकराई

ओवरटेक करते समय एक बस डंफर से टकराई, बस के आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

झुंझुनु-पिलानी रोड़ के पिलानी बाईपास पर एक निजी बस का ओवरटैक करते समय सड़क हादसा हो गया। इसमें बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और बस के शीशे भी टूट गये। जानकारी के अनुसार श्योपुरा रोड मैन हाईवे पर निजी बस जो कि उदयपुर से पिलानी की ओर जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

निजी बस के आगे एक टैक्टर ट्रोली और एक डंफर था। बस ने जब ओवरटैक करने की कोशिश की तो बस डंफर के पीछे के साइड में जा टक्कराई। जिससे कंडेक्टर साइड से बस क्षतिग्रस्त हो गई और शीशे भी टूट गये। जिस समय में ये सड़क हादसा हुआ, उस समय बस में दो सवारी मौजूद थी। हालांकि सवारी एवं बस चालक समेत किसी को भी चोटे नहीं आई। सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया है।

प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो ये हादसा ओवरटैक करने के चक्कर में हुआ है। बस में आगे कंडेक्टर साइड में शीशे के पास कोई मौजूद नहीं था। अगर सवारियां अधिक होती तो शायद बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी।

जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी और राशन डिपो का निरीक्षण

कसेरू में एमआरसी कैंप में बांटे गारंटी कार्ड

विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने की विकास कार्यों की घोषणाएं

झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने गुरुवार को मुकुंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और यहां मिलने वाले गेहूं और अन्य सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने कसेरू गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर में निरीक्षण किया और लोगों को गारंटी कार्ड वितरित किए। कैंप में मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा और जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने लोगों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

शिविर में नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कसेरू के राजकीय विद्यालय में कक्षा कक्षों के निर्माण, ग्राम पंचायत में 20 किलोमीटर लंबाई की सड़कें बनाने, 2.25 करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन के निर्माण, सूर्य नगर में 48 लाख रुपए की लागत से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण, 3 करोड़ रुपए की लागत से कसेरु ग्राम पंचायत में पेयजल सुविधाएं आमजन को उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस दौरान एसडीएम सुमन सोनल, प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद नेहरा, महेश मील, प्यारेलाल दत्तुसलिया, राधेश्याम खरेसिया, दुर्गादत्त दत्तुसलिया, शिवलाल सुरोलिया, रिसाल सिंह शेखावत, खेतान सिंह सुनिया, महेंद्र खरेसिया, जगनलाल जांगिड़, महेश वर्मा, विद्याधर गोदारा, परसाराम सुनिया, चरण सिंह पूनियां, उदयसिंह शेखावत, गोवर्धन मेघवाल, विजेंद्र जांगिड़, चंदगीराम, शिवदत्त सुरोलिया, मदनलाल सैन, हरफूल सिंह, गजानंद सैन, संदीप गोदारा, अमित जांगिड़, घनश्याम महला, महावीर प्रसाद, विकास पूनियां, आयुष चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
लोक परिवहन सेवा की बसों का नया रूट निर्धारित
प्रातः 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड पर भारी एवं लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतया र्वजित
सीकर,23 जून। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। सड़क सुरक्षा के सभी मानकों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर डॉ यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने निर्देशित किया कि चूरू और बीकानेर जाने वाली लोक परिवहन सेवा की बसों का रूट पिपराली सर्किल से बगिया तिराहा होते हुए नवलगढ़ रोड़ से पुलिया के माध्यम से फतेहपुर रोड की तरफ किया जाए तथा सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड पर भारी एवं लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित किया जाए तथा ऑटो रिक्शा के लिए स्टैंड निर्धारित कर इनके शुल्क भी निर्धारित किया जाए ताकि मनमानी ना हो। ऑटो रिक्शा चालकों के आई कार्ड बनाकर बिना परमटि के ऑटो रिक्शा चला रहे चालकों पर र्कायवाही की जाए। वेंडिंग जोन का स्थान निश्चित किया जाए। नियम विरूद्ध बनने वाली बहुमंजिला इमारतों को सीज करने के आदेश दिए गए तथा शुरुआत उन बिल्डिंग से करने के लिए कहा गया है जो अभी अंडर कंस्ट्रंशन में है इसके साथ ही यूआईटी क्षेत्र में बनने वाली बिल्डिंग का सर्वे कर रिर्पोर्ट बनाई जाए ताकि अवैध रूप से बनी बिल्डिंग और मकानों का पता लगाया जाए। कोचिंग प्रतिनिधियों से कहा कि पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड पर कुछ डेवलपमेंट वक्र्स करवाएं। खाटू में पार्किंग व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि का इस्तेमाल केवल उसी के लिए हो नहीं तो लैंड एलॉटमेंट कैंसिल कर दिया जाएगा। सड़क किनारे बिल्डिग्ंस की अनुमति नियमों के तहत ही दी जाए तथा जिन्होंने अवैध निर्माण कर रखे है उनको नोटिस जारी किए जाए। साथ ही जिन-जिन को नोटिस जारी किए गए हैं उनकी लिस्टिंग तैयार करके अगली बैठक में पेश की जाए। नियमों के विरूद्ध बने पेट्रोल पंप की लिस्टिंग तैयार कर संबंधित विभाग के निदेशक को पत्र लिखने की कार्यवाही करें। नेशनल और स्टेट हाईवे पर स्थित जीन भी टोलस पर फास्टटैग की सुवधिा नहीं है वहां इसकी व्यवस्था करने के लिए संबंधित अथॉरिटी को लेटर लिखा जाए। गुड्स केरियर वाहनों का इस्तेमाल अगर सवारियों के लिए किया जाता है तो उनका चालान बनाया जाए।

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, सीओ टे्रफिक सिटी विकास कुमार, एसई पीडब्ल्यूडी महेन्द्र झाझड़िया , जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, एपीआरओ राकेश कुमार सहित ऑटो यूनियन, बस यूनियन के प्रतिनिधि, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*