आगामी मेलों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित

आगामी मेलों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित

झुंझुनूं, 4 अगस्त । जिले में आगामी महीनों में आयोजित होने वाले मेलों और धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला कलक्टर ने सभी धर्म गुरुओं को प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर मेलों को सफल बनाने के संबंध में निर्देश दिए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिला कलक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारियों एवं मेला आयोजन समिति के प्रतिनिधियों को मेलों के दौरान भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मेडिकल टीमों की तैनाती के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए मेला स्थल पर कंट्रोल रूम बनाने, संकेत सूचक चिन्ह लगाने, सीसीटीवी कैमरा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने के निर्देश दिए । बैठक में उन्होंने धर्म गुरुओं से सुझाव मांगे एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को संबंधित मेला प्रबंधक समिति के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं धर्मगुरु मौजूद रहे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*