आज का पौधारोपण अगली पीढी के लिए तोहफा – डालमिया सेवा संस्थान

आज का पौधारोपण अगली पीढी के लिए तोहफा – डालमिया सेवा संस्थान
पयार्वरण का संरक्षण ही हमारा जीवन है। पयार्वरणीय संकट हमारे जीवन के सभी क्षेत्र, हमारे सामाजिक स्वास्थ्य, हमारे संबंध, अथर्व्यवस्था, राजनीति हमारी संस्कृति और हमारे भविष्य को प्रभावित करता है। प्रकृति का संरक्षण ही हमारी प्राणमयी ऊर्जा है। पयार्वरणीय संकट से उबरने एंव पयार्वरण संरक्षण को देखते हुए रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत पदमपुरा गांव में पौधारोपण करवाया गया।
कायर्क्रम का शुभारम्भ चिड़ावा खण्ड विकास अधिकरी रणसिंह पायल, संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, पूर्व प्रधान रामनिवास बाजला, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वेश्वरलाल, राजकीय संस्कृत स्कूल की प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर शर्मा एंव ग्राम विकास समिति पदमपुरा के अध्यक्ष ताराचंद के सानिध्य में हुआ। कायर्क्रम के दौरान राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, राजकीय संस्कृत विद्यालय एंव श्याम मंदिर प्रागंण में कुल 250 फलदार एंव छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज पेड़-पौधों के कारण ही मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होगे तो मनुष्य का जीवन संभव नही है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है वह हमारी आने वाली पीढी के लिए तोहफा होगा क्योंकि पेड-पौधे बड़े होकर सभी को सदियों तक आॅक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगोें से आह्वान किया कि वे इस बारिश के मौसम में एक-एक पौधा सभी अवश्य लगाएं और उसकी उचित देखभाल भी करें।
कायर्क्रम के दौरान कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट ने उपस्थित सभी बच्चों, अध्यापकों से पौधारोपण करने को अनुरोध करने के साथ-साथ पौधारोपण का महत्व बताया।
संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा ने सभी को संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराते हुए वर्षा जल संरक्षण हेतु बारिश का पानी सहेज ने के तरीकों एंव पयार्वरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण को कहा।
कायर्क्रम के दौरान स्कूल संस्थान के कृषि पयर्वेक्षक रविन भैड़ा, सूरजभान रायला, श्याम मंदिर पुजारी रामनिवास शर्मा, चांदसिंह, विनोद, हरिसिंह, रविन, संजय, विजैंद्र, दामोदर, मनोज, सत्यवीर, रामवतार शमार् एंव विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*