कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू
अपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहें युवा- पुलिस अधीक्षकसोशल मीडिया का करे सदुपयोग

कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू
अपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहें युवा- पुलिस अधीक्षक सोशल मीडिया का करे सदुपयोगझुंझुनू, 03 अगस्त, मुख्यमंत्री बजट घोषणा 47 की अनुपालना में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवम् जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल के निर्देशानुसार समारोहपूर्वकआयोजित किया गया ।
आयोजन समिति के सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रथम दिवस मार्शल आर्ट , खड़ताल ,मोरचंग, हारमोनियम ,तबला, गिटार, सितार, मार्शल आर्ट, योगा,ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा द्वितीय दिवस सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोकनृत्य,शास्त्रीय नृत्य – कत्थक ,भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, चित्रकला, मांडणा, भित्ति चित्र, मिट्टी मॉडलिंग, फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें झुंझुनू जिले के 11 ब्लॉकों से 325 युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
द्वितीय दिवस कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अच्छा नागरिक बनते हुए आपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहना जरूरी हैं तभी देश, समाज के लिए योग्य नागरिक बन सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया का दुरूपयोग नही सदुपयोग करना चाहिए। झुंझुनूं जिला अपने आप में विशिष्ट पहचान रखता है , युवाओं को राज्य स्तर, राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी चाहिए, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को मंच प्रदान किया गया है, जिसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*