अबकी बार क्षत्रियों की सरकार” मुख्यतव क्षत्रियों की विधानसभा चुनावों मे ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी को लेकर जयपुर राजस्थान में होगा देश और प्रदेश के लाखों क्षत्रियों का महापड़ाव

अबकी बार क्षत्रियों की सरकार” मुख्यतव क्षत्रियों की विधानसभा चुनावों मे ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी को लेकर जयपुर राजस्थान में होगा देश और प्रदेश के लाखों क्षत्रियों का महापड़ाव,सत्ता में ज्यादा से ज़्यादा क्षत्रियों की भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, स्वर्ण आयोग और सनातन बोर्ड का गठन, क्षत्रिय क्षात्रों के लिए जिल्लो में होस्टल का निर्माण, महापुरुषों और वीरांगनाओं का इतिहास संरक्षित करना, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना, गौ हत्या रोकने हेतु कड़े कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्म परिवर्तन जिहाद रोकने हेतु कड़े कानून बनाना, हिंदुस्तान को हिंदू / सनातन राष्ट्र घोषित करवाना, सभी भूतपूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहाय और सरकारी नौकरियों में प्रधानता देना, एट्रोसिटी का दुरुपयोग रोकने हेतु कड़े कानून बनाना और प्रोत्साहन राशि वितरण रोकना, आरक्षण में क्रिमिलेयर का प्रावधान और समीक्षा और वंचितों को लाभ को लेकर होगी सरकार से दो टूक बात

राजस्थान विधानसभा चुनाओं में राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टीयो द्वारा क्षत्रियों की सत्ता मे ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, स्वर्ण आयोग और सनातन बोर्ड का गठन, क्षत्रिय क्षात्रों के लिए जिल्लो मे होस्टल का निर्माण, महापुरुषों और वीरांगनाओं का इतिहास संरक्षित करना, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना, गौ हत्या रोकने हेतु कड़े कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्म परिवर्तन जिहाद रोकने हेतु कड़े कानून बनाना, हिंदुस्तान को हिंदू/सनातन राष्ट्र घोषित करवाना, सभी भूतपूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहाय और सरकारी नौकरियों में प्रधानता देना, एट्रोसिटी का दुरुपयोग रोकने हेतु कड़े कानून बनाना और प्रोत्साहन राशि वितरण रोकना, आरक्षण मे क्रिमिलेयर का प्रावधान और समीक्षा और वंचितों को लाभ को लेकर जैसी मांगों को लेकर क्षत्रिय करणी सेना परिवार का जयपुर में महापड़ाव होने जा रहा है। 8 अक्टूबर 2023 सुबह 10 बजे जयपुर राजस्थान मे होने वाले इस महापड़ाव में प्रदेश और देशभर के लाखों क्षत्रिय आएंगे जो अपनी कई माँगो को लेकर जंगी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही देश भर से कई संत महात्मा भी इस महापड़ाव का हिस्सा बनेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पत्रकार वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत और राजस्थान के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह जी ने बताया कि राजनैतिक पार्टिया सालो से क्षत्रियों की उपेक्षा करती आई है। यह अब नहीं चलेगा इसका बीड़ा क्षत्रिय करणी सेना ने उठाया है और क्षत्रिय करणी सेना परिवार के द्वारा समस्त क्षत्रियों की अध्यक्षता मे जयपुर मे क्षत्रिय एकता महापड़ाव की तैयारियां की जा रही है। इस महापड़ाव का क्षत्रियों के और समस्त सनातनियों के हितों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। महापड़ाव का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनावों में क्षत्रियो की ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना है। उपरोक्त माँगो पर सहमति बना कर ही पड़ा की पूर्णाहुति की जाएगी। सहमति नहीं बनने पर चुनावों में क्षत्रियों द्वारा करारा जवाब इन राजनैतिक पार्टियो को दिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*