
अवैध बजरी के वाहनों पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में धरा गया थानेदार
ACB ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बाटोदा थानाप्रभारी रामकेश को किया ट्रैप, साथ में कुंजीलाल नाम के एजेंट को भी गिरफ्तार करने…
बाटोदा थानाधिकारी, पुलिस थाना बाटोदा एवं दलाल 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर, 06 जून, मंगलवार ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सवाईमाधोपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुय रामकेश मीणा उपनिरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना बाटोदा, जिला सवाईमाधोपुर को व उसके दलाल कुंजीलाल मीणा (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ए.सी.बी. की सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि बजरी की ट्रेक्टर-ट्रॉली चलाने देने की एवज में रामकेश मीणा उपनिरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना बाटोदा, जिला सवाईमाधोपुर द्वारा 1500 /- रुपये प्रति ट्रॉली अथवा 20 हजार रूपये मासिक बन्धी के रूप में रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व शिकायत का सत्यापन किया ट्रेप कार्यवाही करते हुये दलाल कुंजीलाल मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी ठीगरिया, पुलिस थाना बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर ( प्राईवेट व्यक्ति ) एवं रामकेश मीणा पुत्र रामभजन मीणा निवासी नो- बिस्वा, टोडाभीम, जिला करौली हाल उपनिरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना बाटोदा, जिला सवाईमाधोपुर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Leave a Reply