
झुंझुनू 5 अगस्त 2023 झुंझुनू के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करने पर स्थानीय सर्किट हाउस में सर्व समाज द्वारा युवा सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी के नेतृत्व में मालाएं पहनाकर साफा और शॉल ओढ़ाकर शानदार स्वागत और सम्मान किया गया
स्वागत करने वालों में पार्षद मुमताज कबाड़ी पार्षद उमेद खान पार्षद सीताराम गोटड पार्षद महबूब अली रफीक कबाड़ी इरफान कबाड़ी सफीना गोरी आदिल कबाड़ी दाऊद अली कुरेशी सहित शहर के अन्य गणमान्य जनों ने स्वागत और सम्मान किया
Leave a Reply