
अवैध हथकड शराब बेचते पाये जाने पर मुल्जिम राजेश ऊर्फ राजू को
किया गिरफतार ।
> 02 लीटर अवैध हथकड शराब को किया जप्त ।
> नशा शराब मे उत्पात मचाते हुये पाये जाने पर 07 गैरसायल को धारा
510 भादस मे किया गिरप्तार ।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चंद्र दता IPS, पुलिस अधीक्षक
महोदय जिला झुन्झुनूं श्यामसिंह IPS के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय
झुन्झुनूं नरेन्द्र मीणा RPS एवं पुलिस उप अधीक्षक महोदय, मुकेश चौधरी RPS वृत्त
बुहाना के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह उप निरीक्षक थाना पचेरी कलां के
नेतृत्व में थाना पचेरी कलां की टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 लीटर
अवैध हथकड शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी राजेश ऊर्फ राजू पुत्र शीशराम जाति
बावरिया उम्र 28 साल निवासी देवलावास पुलिस थाना पचेरी कलां को किया गिरफ्तार व नशा
शराब मे उत्पात मचाते हुये पाये जाने पर 07 गैरसायल को धारा 510 भादस मे गिरप्तार किया गया
।
पुलिस कार्यवाही का विवरण: दिनांक 27.07.2023 को मुखबीर की सूचना मिली की ग्राम
देवलावास में एक व्यक्ति के पास 02 लीटर की हथकड शराब की बोतल है जिसे बेचने की
फिराक मे है आदी सूचना पर कार्यवाही करते हुये रणजीत सिह उनि / थानाधिकारी के
नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा ग्राम देवलावास मे राजेश ऊर्फ राजू पुत्र शीशराम जाति बावरिया
उम्र 28 साल निवासी देवलावास पुलिस थाना पचेरी कलां कब्जे से 02 लीटर अवैध देशी हथकड
शराब को जप्त किया जाकर थाना पचेरी कलां पर प्रकरण सं 128 / 2023 धारा 16 / 54 राज
आब अधि मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
तथा दौराने गस्त पुलिस जाब्ता को नशा शराब मे उत्पात मचाते हुये पाये जाने पर
गैरसायल 01. पवन कुमार पुत्र दुलीचन्द जाति धाणक उम्र 22 साल निवासी पचेरीकलां 02.
राकेश पुत्र धर्मवीर जाति धाणक उम्र 28 साल निवासी पचेरीकलां 03. प्रमोद पुत्र रमेश
जाति धाणक उम्र 33 साल निवासी पचेरीकलां 04. विक्रम पुत्र श्री रामस्वरूप जाति मेघवाल उम्र
22 साल निवासी पचेरीकलां 05. रतन कुमार पुत्र सन्त कुमार जाति मेघवाल उम्र 32 साल
निवासी पचेरीकलां 06. बृजलाल पुत्र गरीबा जाति कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी तलवा
थाना राजनगर तह खजुराहो यूपी 07. काशिराम पुत्र अजूदी जाति कुशवाहा उम्र 35 साल
निवासी पडरिया थाना सटई यु०पी० को धारा 510 भादस मे गिरप्तार किया गया ।
गठित पुलिस टीम:-
1. रणजीत सिह उनि / थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां
2. रमेश एचसी 2630
3. मोतिलाल कानि 544
4. अमित कानि 154
5. धर्मेन्द्र कानि 1113
6. बलकेश कानि 1093
नाम पता गिरप्तारशुदा आरोपी / गैरसालय
01. राजेश ऊर्फ राजू पुत्र शीशराम जाति बावरिया उम्र 28 साल निवासी देवलावास पुलिस
थाना पचेरी कलां
02. पवन कुमार पुत्र दुलीचन्द जाति धाणक उम्र 22 साल निवासी पचेरीकलां
03. राकेश पुत्र धर्मवीर जाति धाणक उम्र 28 साल निवासी पचेरीकलां
04. प्रमोद पुत्र रमेश जाति धाणक उम्र 33 साल निवासी पचेरीकलां
05. विक्रम पुत्र रामस्वरूप जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी पचेरीकलां
06. रतन कुमार पुत्र सन्त कुमार जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी पचेरीकलां
07. बृजलाल पुत्र गरीबा जाति कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी तलवा थाना राजनगर तह
खजुराहो यूपी
08. काशिराम पुत्र अजूदी जाति कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी पडरिया थाना सटई
यु०पी०
बरामदगी – 02 लीटर हथकड शराब
Leave a Reply