बालाजी फैशन का भव्य शुभारंभ

बालाजी फैशन का भव्य शुभारंभ

मंडावा मोड पर जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज क सामने गली में रविवार को बालाजी फैशन आपणी दुकान का शुभारंभ हुआ। एक नवाचार करते हुए शोरुम संचालक सुमन रेवाड़ ने अपने सास व ससुर से शोरूम का शुभारंभ करवाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उन्होंने बताया कि शोरुम में लेडीज की सभी वेराइटी के साथ दुल्हन की डिजाइनर ड्रेस व शादी के लिए पारिवारिक पार्टी वियर अच्छे ब्रांड व क्वालिटी में उपलब्ध हैं। बच्चों की फैंसी व डिजाइनर ड्रेस हर साइज में उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन शिवकरण जानू, भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, सीए नितिन अग्रवाल, प्रमोद जानू, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दडीया, पार्षद नवीन कुमार, सुनीता रेवाड़, विजय हिन्द, सुरेश भांबू आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*