
बालाजी फैशन का भव्य शुभारंभ
मंडावा मोड पर जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज क सामने गली में रविवार को बालाजी फैशन आपणी दुकान का शुभारंभ हुआ। एक नवाचार करते हुए शोरुम संचालक सुमन रेवाड़ ने अपने सास व ससुर से शोरूम का शुभारंभ करवाया।
उन्होंने बताया कि शोरुम में लेडीज की सभी वेराइटी के साथ दुल्हन की डिजाइनर ड्रेस व शादी के लिए पारिवारिक पार्टी वियर अच्छे ब्रांड व क्वालिटी में उपलब्ध हैं। बच्चों की फैंसी व डिजाइनर ड्रेस हर साइज में उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन शिवकरण जानू, भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, सीए नितिन अग्रवाल, प्रमोद जानू, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दडीया, पार्षद नवीन कुमार, सुनीता रेवाड़, विजय हिन्द, सुरेश भांबू आदि मौजूद थे।
Leave a Reply