
नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरण
महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं द्वारा आज भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनूं जनाना विंग परिसर में नवजात शिशुओ को 50 हाइजेनिक बेबी किट संक्रमण को रोकने हेतु वितरण किए गए उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्षा वीरा आरती मुंड, सचिव वीरा सुधा पूनिया, कोषाध्यक्ष वीरा सुनीता,वीरा सरला दूगड़, वीरा प्रियंका, जोन चेयरमैन वीर नागरमल जांगिड़ रीजन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान,वीर नवरत्न दुग्गड़,वीर डॉक्टर नेमीचंद कुमावत एवं डॉक्टर टोराल्बा बी गौह एवं अस्पताल स्टाफ एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे
Leave a Reply