बैंकों की हड़ताल: नई भर्ती को लेकर 19 व 20 जून को ग्रामीण बैंकों की हड़ताल Shekhawati News

नई भर्ती को लेकर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स/ एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से 19 व 20 जून को हड़ताल रखने का निर्णय लिया है। इसमें बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।

ग्रामीण बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल कल से व 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल

लक्ष्मणगढ़ न्यूज : ग्रामीण बैंकों में नई भर्ती के लिए ग्रामीण बैंक कर्मी 19 व 20 जून को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। तथा 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जानकारी देते हुए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आफिसर्स/एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र भींचर ने बताया कि ज्वाइंट फोरम आफ बीओबी संचालित ग्रामीण बैंक यूनियन्स के आंदोलन के चरण में सभी संवर्गों पर नई भर्ती करने की मांग के लिए 19 व 20 जून को दो दिवसीय हड़ताल में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की राजस्थान के 21 जिलों की 880 शाखाएं ,12 क्षेत्रीय कार्यालय व प्रधान कार्यालय सभी में हड़ताल रहेगी। भींचर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार नई भर्ती नहीं की जा रही है । वित्तीय वर्ष 2020 में व्यवसाय के आधार पर नई भर्ती कर जून 2021 में नियुक्ति दी गई। तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का वित्तीय वर्ष 2020 के बाद व्यवसाय में 40 प्रतिशत वृद्धि हुई इसी दौरान 856 स्टाफ सेवानिवृत्त हो गया या नौकरी छोड़ गया।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मानव शक्ति का निर्धारण मित्रा कमेटी के अनुसार प्रतिवर्ष व्यवसाय के आधार पर नई भर्ती की जाती है । वर्तमान में बैंक में मित्रा कमेटी के अनुसार स्टाफ की आवश्यकता है। उसका मात्र 50 प्रतिशत स्टाफ ही है जिससे ग्राहकों को अच्छी सुविधा देना संभव नहीं है। ग्रामीण बैंक के संचालक बैंक आफ बड़ौदा के प्रबन्धन द्वारा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर तानाशाही नीति से नई भर्ती पर रोक लगा रखी है ।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल के दौरान बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण की सीकर व नीमकाथाना जिले की 110 शाखाएं व क्षेत्रीय कार्यालय बंद रहेंगे। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन के अगले चरण में 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर, 75 शाखा बंद रही, लाखों रूपए का लेनदेन प्रभावित, दो दिन चलेगी हड़ताल

नई भर्ती की मांग को लेकर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहे। जिले में बैंक की 75 शाखाएं बंद रही।
पहले दिन लाखों रूपए का लेनेदन प्रभावित हुआ। हड़ताल के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर दराज से आए लोग काम के लिए भटकते रहे।

इससे पहले बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द भर्ती करने की मांग की।
यूनियन रीजनल कॉर्डिनेटर विनोद सोलंकी ने बताया कि पिछले तीन साल से नई भर्ती नहीं की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2020 के व्यवसाय के आधार पर नई भर्ती कर जून 21 में नियुक्ति दी गई थी। जबकि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का वित्तीय वर्ष 2020 के बाद व्यवसाय में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसी समय में 856 स्टाफ सेवानिवृत हो चुका है या नौकरी छोड़ गया है। वर्तमान में बैक में मित्र कमेटी के अनुसार प्रतिवर्ष व्यवसाय के आधार पर नई भर्ती की जाती है। इसके अनुसार वर्तमान में जितने स्टाफ की आवश्यकता है उसका 50 प्रतिशत ही है, जिससे ग्राहकों को अच्छी सुविधा देना संभव नहीं है।
इस दौरान यूनियन ईकाई बडौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के उपाध्यक्ष अंकुर यादव, नजीर खान, शेर सिंह, सांवरमल, रामगोपाल कुमावत, उम्मेद सिंह, विजय बलौदा, संदीप शर्मा, प्रेम प्रकाश कुमावत, सांवरमल, एसके नेमीवाल,अमरजीत पाल, जग्गूराम, राकेश शर्मा, रामेश्वर, विकास राड़, मोहनलाल सैन सहित अधिकारी व कर्मचारी मौके प्रदर्शन में शामिल हुए।

2 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दो दिन चलेगी। इन दो दिनां में करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा और आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द ही नई भर्ती नहीं निकाली गई तो रणनीति बनाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

🔴नई भर्ती की मांग को लेकर बड़ौदा ग्रामीण बैंक में पूर्ण हड़ताल


शाखाओं के ताले भी नहीं खुले
क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर वित्त मंत्री एवं बड़ौदा बैंक चेयरमैन को ज्ञापन भेजा

सीकर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन तथा ग्रामीण बैंक एम्प्लॉयज यूनियन के एक दिवसीय हड़ताल के संयुक्त आह्वान पर नई भर्ती की मांग को लेकर आज बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सीकर जिले की सभी 65 शाखायें तथा सीकर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहे तथा शाखाओं के ताले भी नहीं खुले।
ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन एवं एम्प्लॉयज यूनियन द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री तथा बड़ौदा बैंक अध्यक्ष को भेजे गए संयुक्त ज्ञापन में बताया है कि 31 मार्च 2020 के बाद बैंक व्यवसाय में 51% बढ़ोतरी बावजूद गत तीन वर्षों में कोई नई नियुक्त नहीं की गई है जबकि लगभग 800 कार्मिक सेवानिवृत हो चुके हैं तथा बैंक का शुद्ध लाभ ₹.138 करोड़ से बढ़कर 560 करोड़ हो गया है। ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन के कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि बैंक के ग्राहक 82 लाख से बढ़कर 1.14 करोड़ हो जाने के बावजूद स्टाफ घटने से ग्राहक सेवा का स्तर गिर रहा है तथा स्टाफ अत्यधिक अवसाद और तनाव से गुजर रहा है जिससे बैंक की प्रगति अवरुद्ध होने की स्थिति आ गई है।
एम्पलाइज यूनियन के कोषाध्यक्ष चम्पा लाल सैनी ने बैंक प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मिश्रा कमेटी के अनुसार बैंक में नई भर्तियों की अनुमति नहीं दी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

ज्ञापन देने से पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीण बैंक हड़ताली कर्मचारियों को बीएमएस के जिला महामंत्री राज कुमार भास्कर तथा ग्रामीण बैंक पेंशनर्स समिति के अध्यक्ष राधा किशन चोबदार ने संबोधित किया। ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन के कार्यालय सचिव गोपाल माथुर ने ग्रामीण बैंक हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमलेश सैनी,चंपालाल ,सुनील मिश्रा,आशुतोष शर्मा,भंवरलाल सैनी,गोपाल माथुर,उपेंद्र शर्मा,रामगोपाल सैनी,सुख सागर शर्मा,प्रह्लाद राय शर्मा, रमेश सैनी,अनिल जैन,हनुमान सिंह राठौड़,जय सिंह धाबाई,ऋषि माथुर सहित अनेक सेवारत एवं सेवानिवृत्त ग्रामीण बैंक अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

🔴चूरू बालिका महाविद्यालय की छात्रा निकिता लाम्बा ने रचा इतिहास

भारत का प्रतिनिधित्व करने जायेगी चीन

Shekhawati News स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय की एम.ए. पूर्वाद्र्व भूगोल की छात्रा निकिता लाम्बा ने भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित प्रतियोगिता में वल्र्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2023 हेतु क्वालीफाई करने के बाद चूरू पहुंचने पर चूरू बालिका महाविद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के सचिव भागीरथ शर्मा ने बताया यह हमारे लिये गौरव का क्षण है कि छात्रा अब चीन के शहर चेन्गडू में वल्र्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़ ने छात्रा को बधाई दी। महाविद्यालय के व्याख्याता कविता पंसारी, इन्द्रचन्द, डॉ. निर्मला सैनी, रवीन्द्र लाटा, कृष्ण गोपाल, सूरज कुमार, विक्रम शर्मा, राजेश्वर कुमार ओझा, प्रशान्त शर्मा, गणेश कुमार, पूर्व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा, राजकुमार लाम्बा, भूपेन्द्र सिंह बुडानिया, हरफूल सिंह भाम्बू, श्याम सुन्दर सैनी आदि उपस्थित थे।

झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

झुंझुनू न्यूज: जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने रविवार देर शाम झुंझुनू शहर में निजी बस स्टैंड के पास संचालित इंदिरा रसोई और आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई व आश्रय स्थल पर नगर परिषद से समन्वय करके पंखों की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश इंदिरा रसोई संचालक को दिए। जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में भोजन कर रहे लोगों से भी भोजन के बारे में फीडबैक लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण भोजन परोसने की हिदायत दी । जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई व आश्रय स्थल के वॉशरूम में साबुन, सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था करने और इंदिरा रसोई में संचालित वाचनालय का भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने मानसिक विमंदित गृह का भी निरीक्षण किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*