बीडीके अस्पताल में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस

बीडीके अस्पताल में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस
माँ के दुग्ध का बताया महत्व

झुंझुनूं। बीडीके अस्पताल में मंगलवार को विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया। विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 के शुभारंभ अवसर पर जिला अस्पताल स्थित स्तनपान प्रबंधन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया ने बताया कि माँ का दुग्ध बच्चे का अधिकार है माँ का संकल्प है न की विकल्प। हम यहां भरसक प्रयास करते हैं कि बच्चों को माँ का दूध पिलाया जाए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कार्यक्रम में एमसीएच प्रभारी डॉ पुष्पा रावत ने भी माँ के दुग्ध के महत्व को समझाया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधु वर्मा स्तनपान केंद्र प्रभारी डॉक्टर नेमीचंद कुमावत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश डूडी डॉक्टर नयन झाझरिया ने माँ के दुग्ध की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्तनपान केंद्र के प्रभारी प्रभारी डॉ नेमीचंद कुमावत ने बताया कि इस वर्ष की थीम ” स्तनपान को सक्षम बनान से कामकाजी मातापिता के लिये फर्क पड़ेगा” रखी गई हैं। उन्होंने बताया हमारे यहाँ हमेशा महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है स्तनपान न केवल बच्चे के लिए बल्कि माँ के लिए भी अति आवश्यक है।

स्तनपान से न केवल बच्चे की पोषण की जरूरत पूरी होती है बल्कि माँ बच्चे के बीच मार्मिक ममत्व का सम्बंध भी बनता है। कार्यक्रम में सुपरिंटेंडेंट बजरंग जी शर्मा डॉ देवेश डॉक्टर आरिफ डॉक्टर खुशहाली तथा नर्सिंग ऑफिसर कुंदन वाला सरोज एवं मंजू मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*