बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने किया पीएचसी लाम्बा गोठड़ा का निरीक्षण

बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने किया पीएचसी लाम्बा गोठड़ा का निरीक्षण

चिड़ावा बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने मंगलवार को नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाम्बा गोठड़ा का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया
व इस दौरान पीएचसी को नए भवन में स्थान्तरित करने हेतु आवश्यक तैयारियों एँव विभागीय स्वास्थ्य कार्यकर्मों की समीक्षा भी की ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

निरीक्षण उपरांत बीसीएमओ ने कार्यवाहक प्रभारी डॉ आदित्य शर्मा व स्टाफ़ के साथ बैठक कर नवसृजित पीएचसी में विभागीय आइइसी प्रदर्शित करने, पीएचसी स्तर की सुविधाएँ यथा निशुल्क दवा योजना , निशुल्क जाँच योजना व अन्य गुणवतापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ का लाभ समग्र, सुचारु एँव शीघ्रता से ग्रामवासियों को मिले इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।

बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने बताया कि पीएचसी लाम्बा गोठड़ा ज़िले की और संभवतया राजस्थान की पहली पीएचसी है जंहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नति की घोषणा के एक महीने के रिकोर्ड समय में पीएचसी के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पन्न करवाकर मरीज़ों के रेजिस्ट्रेशन व पीएचसी में अन्य कम्प्यूटर संबंधित कार्य हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कर दी गयी है व अन्य स्टाफ़ की नियुक्ति भी शीघ्र होगी ।

बीसीएमओ द्वारा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए “हमारा स्वास्थ्य हमारी ज़िम्मेदारी ज़िम्मेदारी” अभियान में अधिक से अधिक घरों का सर्वे करने, आभा आइडी बनाने व सीबेक़ फ़ॉर्म भरने, टीकाकरण व परिवार कल्याण कार्यक्रम सेवाएँ उपलब्ध करवाने, साफ सफाई रखने, निर्धारित ड्रेस व पहचान पत्र के साथ ड्यूटी करने एँव विभागीय लक्ष्य अनुसार उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश प्रभारी व कार्मिकों को दिए गये। इस दौरान डॉ आदित्य शर्मा, सावित्री ,ममता, नितिन व विभाग की आशाएँ व स्टाफ़ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*