
भाजपा की नमों वॉलेंटियर कार्यशाला संपन्न
झुझुनूँ। भारतीय जानता पार्टी की नमों वॉलेंटियर कार्यशाला स्थानीय पिरु सिह सर्किल स्थित ख़ाना ख़ज़ाना रेस्टोरेंट में ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।कार्यशाला को संबोधित करते हुए विस्तारक योजना के पालक दिनेश धाबाई ने कहा कि बूथ व पन्ना प्रमुख संरचना पार्टी की नींव है।धरातल पर इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी विधानसभा सहित समस्त चुनावों में भाजपा के कमल को खिलने से कोई नहीं रोक सकता।ज़िलाध्यक्ष पवन मवंडिया ने ज़िले के सातो विधानसभा के विस्तारक, सभी मण्डल अध्यक्षों एव नमों वॉलेंटियर के द्वारा किए गए बूथ के कार्यों का भौतिक सत्यापन कर उनको प्रत्येक मण्डल में बकाया बूथ समितियों के कार्यविभाजन एव पन्ना प्रमुख संरचना कार्य को जल्द ही पूरा करने के दिशा निर्देश भी दिए।इस मौक़े पर भाजपा ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, ज़िला मंत्री महावीर ढाका, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, झुझुनूँ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, बगड़ मण्डल अध्यक्ष गोविंद सिह राठौड़, झुझुनूँ विधानसभा विस्तारक अंकुर माहेश्वरी, उदयपुरवाटी विधानसभा विस्तारक अभिनव जोशी, सुभाष मवंडिया, जगदीस गोस्वामी, सुनील मोरवाल, नंदलाल सैनी, साहिराम, वीरेंद्र सिह सहित बड़ी संख्या में नमोंवॉलेंटियर उपस्थित रहे।
Leave a Reply