
भाजपा नेता कमल कांत शर्मा करेंगे गांधी चौक शौचालय में लौटे भेंट
झुंझुनू। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा रविवार को गांधी चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय में लौटे भेंट करेंगे। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने बताया कि झुंझुनू शहर के लिए बड़ी शर्म की बात है कि नगर परिषद में भाजपा बोर्ड के समय गांधी चौक मैं आधुनिक सार्वजनिक शौचालय निर्माण हुआ था लेकिन आज कांग्रेस बोर्ड में नगर परिषद द्वारा उक्त सार्वजनिक शौचालय में जल की व्यवस्था तक नहीं की गई है।
पुरानी पानी की बोतल को तोड़कर उसका उपयोग किया जा रहा है। जिससे शौचालय का उपयोग करने वाला व्यक्ति शुद्धता से वंचित है। शर्मा ने कहा कि हमारी परंपरागत शैली का सम्मान करते हुए गांधी चौक सार्वजनिक शौचालय में उनके द्वारा लोटे भेंट कर नगर परिषद को जगाया जाएगा। गांधी चौक से लगते कई पुराने बाजार, सब्जी मंडी, छावनी बाजार आदि में आने वाले लोगों के लिए एकमात्र शौचालय की सुविधा है उसमें भी पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा लोग शौचालय का प्रयोग करते भी डरते हैं। उसको देखते हुए शर्मा द्वारा लोटे भेंट कर नगर परिषद कांग्रेस बोर्ड को गहरी नींद से जगाने का कार्य किया जाएगा।
Leave a Reply