
भगवान अनेक अवतार लेकर श्रष्टि का उद्धार करते है – हरि शरण जी महाराज
झुंझुनू 4 अगस्त।
मुकुंद सेवा सदन मे कलावटिया परिवार द्वारा आयोज़ित श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे चौथे दिवस शुक्रवार को श्री हरि शरण जी महाराज ने व्यास पीठ से कथा मे अपनी सुमधुर चिर परिचित शैली में कथा का रसपान श्रोता भक्तों को करवाते हुए प्रह्लाद भक्त लीला का प्रसंग और गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनायी । उन्होंने कहा कि मात्र भगवान के नाम के मात्र स्मरण से ही अजामिल का कैसे उद्धार हुआ उस प्रसंग को भी महाराज ने बड़ी सुंदरता से समझाया।
बामन भगवान की कथा के साथ उनकी झांकी भी प्रस्तुत की गई और कथा के अन्त मैं कृष्ण जन्म की कथा और सुंदर झांकी की प्रस्तुति की गई। कथावाचक श्री हरि शरण जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा का जीवंत प्रस्तुतीकरण पात्रों के साथ किया। जिसका श्रद्धालु भक्तों, दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। वसुदेव के पात्र ने पीत वस्त्र धारण किए हुए बाल श्री कृष्ण की अपनी टोकरी में रखकर कथा स्थल पहुंचे। जब बालक कृष्ण को सुसज्जित टोकरी में जैसे ही उठाया दर्शक भक्त उठकर नाचने लगे। कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया। साथ ही मंगल गीत गाकर नृत्य भी किया बधाई गीत गाए गए और नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जैसे जयकारों से परिसर गूंज उठा।
कथा के मध्य महाराज श्री के कर्ण प्रिय भजनों पर श्रोता भक्त मंत्र मुग्ध हुए बिना नही रह सके।
इस अवसर पर कथा आयोजक कलावटिया परिवार से सुशीला देवी, सत्येन्द्र, सतीश , विनोद, योगेश, देवेंद्र, पीयूष, अक्षय, अभय, रवि, प्रदीप, तन्मय, मृदुल, सविता, योगिता, त्रिवेणी, मंजु, शर्मिला, प्रमिला, उर्मिला, प्रतीक्षा, निकिता, अनुसूया, योगिता, प्रियंका, सारा, सानिया कलावटिया परिवार सहित राजेंद्र व्यास, राकेश व्यास, शिवचरण पुरोहित, डा. विजय, राकेश शर्मा, संत कुमार निर्मल, त्रिपुरारी शर्मा, डा.डीएन तुलस्यान, रूपेश तुलस्यान, दिनेश ढंढारिया, शशिकांत पंसारी, कुंदन सिंगडोदिया, अनिल मिश्रा, सुभाष जालान, डॉ रवि शर्मा, मोहन व्यास, महावीर व्यास, परमेश्वर हलवाई, मोहन पुरोहित, रामचंद्र पाटोदा, प्रदीप शर्मा अलसीसर एवं श्रवण केजडीवाल सहित काफी संख्या में महिला एवम पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
कल 5 अगस्त की कथा में कृष्ण लीला का प्रसंग सुनाया जायेगा तथा गोवर्धन की कथा के साथ मटकी फोड़ और गोवर्धन झांकी की प्रस्तुति होगी।
Leave a Reply