व्यापारी को गोली मारने की धमकी देकर 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

व्यापारी को गोली मारने की धमकी देकर 30 लाख की फिरौती मांगने वाली मुखा गुर्जर गैंग के मुख्य सरगना सहित 5 आरोपियों किए गिरफतार।

चिड़ावा :गैंग द्वारा दिये गये अल्टीमेंटम से पूर्व ही आरोपीयों को गिरफतार कर घटना का किया खुलासा धमकी देने वाली मुखा गुर्जर गैंग के मुख्य सरगना प्रवीण गुर्जर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

मुखा गुर्जर गैंग के सक्रिय बदमाश विष्णु पंडित से एक लोडेड देशी कट्टा किया जप्त

मुखा गुर्जर गैंग ने अपने मुखिया की हत्या का बदला लेने के लिये पैसो व हथियारो की आवश्यकता की पूर्ती के लिये की थी फिरौती की मांग

चिड़ावा थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही

झुंझुनूं 02 जून 23 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS ने बताया कि डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व सुरेश शर्मा आरपीएस वृताधिकारी चिड़ावा के निर्देशन में इन्द्र प्रकाश पु०नि० थानाधिकारी थाना चिड़ावा व कल्याण सिंह सउनि प्रभारी जिला स्पेशल टीम, झुंझुनूं के द्वारा टीमों का गठन किया जाकर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ कस्बा चिड़ावा के किराणा व्यापारी कमल कुमावत को गोली मारने की धमकी देकर 30 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले मुख्य सरगना प्रवीण गुर्जर सहित 05 आरोपीयो को किया गिरफ्तार व वारदात करने के लिये काम में लेने के लिये लाये गये एक लोडेड देशी कट्टा को किया जप्त ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना विवरण – 31 मई.23 को परिवादी कमल वर्मा निवासी चिड़ावा ने रिपोर्ट दी कि मेरी खेतडी रोड पर कमल किराना स्टोर के नाम से परचूनी की दुकान हैं। जिस पर मैं व मेरा पुत्र व्यवसाय करते हैं। दिनांक 30 मई 23 की रात को वाटसअप पर काल आया तथा काल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को हरियाणा की गैंग टीम मुख्या गुर्जर का गैंगस्टर बताते हुये 30 लाख रूपये रंगदारी की मांग की तथा रंगदारी नहीं देने पर
मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की व हाथ पैर तोडने की धमकी तथा रंगदारी नहीं देने पर 04 तारीख को अंजाम भुगतने की धमकी का मेसेज भेजा इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी

चिड़ावा इन्द्र प्रकाश पु०नि० एवम डीएसटी इंचार्ज कल्याण सिंह व शशीकांत एचसी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश देकर तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आज तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुल्जिमान 1 अजित पुत्र रोशनलाल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी धानोता पुलिस थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ हरि० 2 प्रदीप पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी मारौली पुलिस थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हरि० 3 प्रवीण चंदेला उर्फ प्रवीण गुर्जर पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुखा गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी नयागांव पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ हरि० 4 विष्णु पंडित पुत्र दिनेश शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 21 साल निवासी भैसिना थाना भुसावर जिला भरतपुर हाल- C 29 RPA रोड़ डेर्जट कॉलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर पुलिस थाना शात्री नगर जयपुर 5 नागेश मीणा पुत्र दलिप कुमार मीणा जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी नयाबास पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली जिला सीकर राज० को गिरफतार किया जाकर मुल्जिम विष्णु पंडित के कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।

मुल्जिमानो से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मुखा गैंग की मुख्य सरगना प्रवीण गुर्जर पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुखा अपने पिता मुखा गुर्जर की हत्या का एवम प्रदीप कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी मारौली थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ हरियाणा अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहते थे। जिस हेतु इन्होने रूपयो एंवम हथियारो की आवश्यकता थी। इन लोगो ने रूपये कमाने के लिये किसी को धमकी देकर रूपये मांगने का प्लान बनाया। जिसमे अजित शामिल हुआ ।

अजित की रिस्तेदारी चिड़ावा थाना इलाका के गांव अडुका के पास गुर्जरो की ढाणी में है। जो कुछ दिन पूर्व चिड़ावा आया था। जो परिवादी कमल वर्मा की दुकान से सामान लेकर गया था तथा अजित द्वारा मुखा गुर्जर गैंग को परिवादी कमल वर्मा के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करवाये। जिसके बाद मुखा गुर्जर गैंग द्वारा परिवादी से 30 लाख की फिरौती मांगी गई। प्लानिंग के तहत अगर परिवादी कमल वर्मा इन लोगो की डिमांड नही मानता तो इन लोगो द्वारा शूटर विष्णु पंडित व नागेश मीणा को बुलाकर परिवादी कमल वर्मा की दुकान पर फायरिंग करवाते तथा परिवादी को डरा धमकाकर रूपये ऐठ कर हथियार खरीदकर वारदात करते ।
गिरफतार किये गये अभियुक्तो में नागेश के खिलाफ पूर्व से चोरी, डकैती के कुल 04 प्रकरण दर्ज है तथा विष्णु पंडित के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट के कुल 27 मुकदमे दर्ज है ।

विशेष भुमिका:- शशिकान्त एचसी 95 व संदीप बोराण कानि. डीएसटी झुंझुनूं तथा अमित सिहाग आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा की विशेष भुमिका रही ।
बरामदगी :- एक लोडेड देशी कट्टा व घटना मे काम मे लिया गया मोबाईल फोन

गिरफतार शुदा आरोपीगण :-
1 अजित पुत्र रोशनलाल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी धानोता पुलिस थाना सदर
नारनौल जिला महेन्द्रगढ हरि० ।

2 प्रदीप पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी मारौली पुलिस थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हरि० ।

3 प्रवीण चंदेला उर्फ प्रवीण गुर्जर पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुखा गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी नयागांव पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ़ हरि० ।

4 विष्णु पंडित पुत्र दिनेश शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी भैसिना थाना भुसावर जिला भरतपुर हाल- C 29 RPA रोड़ डेर्जट कॉलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर पुलिस थाना शात्री नगर जयपुर ।

5 नागेश मीणा पुत्र दलिप कुमार मीणा जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी नयाबास पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली जिला सीकर राज० ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*