नहीं सहेगा राजस्थान” के अंतर्गत भाजपा एससी मोर्चा ने निकाला मौन जुलूस

“नहीं सहेगा राजस्थान” के अंतर्गत भाजपा एससी मोर्चा ने निकाला मौन जुलूस
झुंझुनू। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे अभियान “नहीं सहेगा राजस्थान” के अंतर्गत शुक्रवार को भाजपा एससी मोर्चा एवं एसटी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मौन जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क से एक मौन जुलूस जिला कलेक्ट्रेट तक निकाला गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर व हाथों पर काली पट्टियां बांधकर मोन विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। जहां पर अपर जिला कलेक्टर जेपी गॉड को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा दलितों पर किए जा रहे अत्याचार की घटनाओं के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मौन जुलूस निकाला गया । भाटिया ने कहा कि दलितों के साथ अत्याचार, नाबालिक व महिला दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान राज्य देश में प्रथम स्थान पर हो गया है। आदिवासियों पर अत्याचार 2 गुना बढ गए हैं। आदिवासियों पर अत्याचार में भी राजस्थान शीर्ष 3 राज्यों में है। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पिछले साढे 4 वर्षों में कुल 10 लाख से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें दलितों पर अत्याचार, हत्याएं, बलात्कार की घटनाएं सर्वाधिक है। कांग्रेस सरकार ने अपने शासन में दलितों को कुचलने का कार्य किया है। शर्मा ने कहा कि थानागाजी में सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं, करौली जिले के हिंडौन कस्बे में दलित समाज की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद मारकर कुएं में डालने की ह्रदय विदारक घटना, भरतपुर में नंगू बाल्मीकि की हत्या, जालौर में नाबालिक इंद्र मेघवाल की हत्या, झालावाड़ में कृष्णा बाल्मीकि की हत्या, अलवर में योगेश जाटव की हत्या, पाली में जितेंद्र मेघवाल की हत्या, दोसा के लालसोट में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, जोधपुर में ट्यूबवेल से पानी लेने पर आदिवासी व्यक्ति की हत्या, बालोतरा में दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या राजस्थान में दलित व आदिवासी समाज को हाशिए पर ला दिया है। ऐसी दलित व आदिवासी विरोधी सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब राज्य सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। राजस्थान में पुलिस थानों में पीड़ित पक्षों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती है। यदि एफ आई आर दर्ज कर ली जाती है तो उन पर न्याय संगत अनुसंधान तक नहीं किया जाता। जिससे पीड़ित पक्षों को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। हर पल दलित व आदिवासी समाज का स्वाभिमान तार-तार किया जा रहा है। राजस्थान में दलित व आदिवासी समाज अपने आप को असहज व असुरक्षित महसूस कर रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दलित विरोधी कांग्रेस को उनके कर्मों का फल देगी तथा बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा। इस मौके पर जिला मंत्री महावीर ढाका, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश जीनगर, श्रीराम गुरी, सूरजगढ़ मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, जगदीश भाटिया, अजीत सोलंकी, नरेश मेघवाल नवलगढ़, राजेंद्र अस्वाल उदयपुरवाटी, झुंझुनू एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश गोयल, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, नवल स्वामी, नगर मंत्री सुनील मोरवाल, योगेंद्र कुमावत, संतोष कुमार दुलगच, विनोद खन्ना, विनोद चांवरिया, रविद्र चौहान, नंदलाल सैनी, विकास जांगिड़, अनिल मोरवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*