पिक्चर हॉल में पति को छोड़कर भागी दुल्हन:फिल्म ब्रेक में लेने गया था पानी, वापस लौटने पर मिली गायब

पिक्चर हॉल में पति को छोड़कर भागी दुल्हन:फिल्म ब्रेक में लेने गया था पानी, वापस लौटने पर मिली गायब।

जयपुर। राजधानी जयपुर में शादी के 10 दिन बाद ही एक दुल्हन अपने पति को छोड़कर भाग गई। नई नवेली दुल्हन को पति शादी के बाद फिल्म दिखाने लाया था। फिल्म में ब्रेक के दौरान पत्नी ने पीने के लिए पानी मांगा। पति जैसे ही पानी बोतल लेने गया तो पत्नी पीछे से फरार हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पति वापस लौटा तो पत्नी सीट पर नहीं दिखने पर इधर-उधर तलाश किया, लेकिन वहीं कहीं नहीं मिली। पीड़ित दूल्हे ने आदर्श नगर थाने में पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जब महिला की तलाश की तो वह पीहर में मिली। शाहपुरा थाने पहुंची दुल्हन ने शादी से खुश नहीं होने के कारण पति को छोड़कर आना बताया है।

आदर्श नगर एसएचओ सजन सिंह कविया ने बताया कि रींगस (सीकर) निवासी 33 वर्षीय युवक ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि 25 जून को उसकी शादी शाहपुरा निवासी 33 साल की युवती से हुई थी। शादी के 7 दिन बाद पत्नी को जयपुर घूमाने के लिए सोमवार सुबह घर से निकला था। जयपुर के आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में दोपहर का मूवी शो देखने गए थे। दोपहर 12 से 3 बजे लगी फिल्म पिक्चर हॉल में दोनों साथ देख रहे थे। दोपहर 1:30 बजे फिल्म ब्रेक के समय पानी बोतल लेने हॉल से बाहर आ गया। तभी, पीछे से नई नवेली दुल्हन पिक्चर हॉल में पति को छोड़कर भाग गई।

ढूंढता हुआ पुलिस तक पहुंचा

SHO (आदर्श नगर) कविया ने बताया कि कुछ देर बाद पानी की बोतल लेकर पहुंचने पर सीट से पत्नी गायब मिली। पिक्चर हॉल में इधर-उधर तलाशने के साथ मॉल में जगह-जगह पत्नी को ढूंढने लगा। मॉल से बाहर निकलकर नई नवेली दुल्हन का हुलिया बताकर लोगों से पूछा। पूछताछ में पता चला कि मॉल के बाहर खड़े एक टेम्पो में बैठकर वह ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टेंड गई है। बस स्टेंड पहुंचकर जानकारी करने पर लोक परिवहन बस में बैठकर दिल्ली की ओर जाने का पता चला। पत्नी के लापता होने पर आदर्श नगर थाने जाकर पीड़ित पति ने गुमशुदगी दर्ज करवाई।

थाने जाकर बोली- शादी से नहीं हूं खुश

पीड़ित पति की शिकायत पर नई नवेली दुल्हन की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने हुलिए के आधार पर तलाश शुरू की। शाहपुरा थाना पुलिस से रात को दुल्हन के मिलने की जानकारी मिली। लापता दुल्हन पिक्चर हॉल में मौका मिलने पर पति को छोड़कर चली गई। बस में बैठकर वह शाम को शाहपुरा स्थित अपने पीहर पहुंच गई। पीहर पहुंचने के बाद खुद ही शाहपुरा थाने जाकर पुलिस को बताया। इस प्रकार जाने के बारे में पूछने पर दुल्हन ने बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*