
चनाना गौशाला में बबलू चौधरी का भव्य स्वागत
झुंझुनू गौशाला सेवा समिति की जिला बैठक गत 16 जुलाई मुकुंद सेवा सदन में आयोजित की गई थी जिसमें जिले की सभी गौशाला संचालकों को बुलाया गया था जिसमें बबलू चौधरी के द्वारा झुंझुनू विधानसभा की प्रत्येक गौशालाओं को 5-5 लाख देने की घोषणा की थी उसी क्रम में आज चनाना गौशाला से शुरुआत की गई जिसमें चनाना वासियों द्वारा बबलू चौधरी का भव्य स्वागत वह आभार व्यक्त किया जिसमें बबलू चौधरी ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की व उनके संचालन की अनेक योजनाएं बताई चनाना वासियों ने इस नेक कार्य के लिए बबलू चौधरी की भूरी–भूरी प्रशंसा की आशीर्वाद दिया।
जिसने सेठ बजरंग जी सोलाना, निरंजन जी जानू,सुभाष जी क्यामसरिय,ताराचंद जी भोड़की वाले, चरण सिंह सरपंच चनाना,बलजीत जी शर्मा सुल्ताना मंडल अध्यक्ष भाजपा,श्री राम जी कप्तान साहब,एडवोकेट संजय जी महला,राजकुमार जी मुंड,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मदन लाल , महिपाल जी गोवला पूर्व सरपंच व चनाना के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Leave a Reply