स्वास्थ्य बीमा योजना : 31 जुलाई तक करवाएं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन Chiranjeevi Yojana Registration

स्वास्थ्य बीमा योजना : 31 जुलाई तक करवाएं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन

राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना साल 2021 में लागू की थी. शुरुआत में इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस/निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता था. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया था. इसके बाद अब 2023-24 के लिए इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

यही नहीं, अब तो हर चिरंजीवी परिवार को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है. सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत लाभार्थी ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज करवा सकते हैं.

स्वास्थ्य बीमा योजना में अगस्त से चिरंजीवी योजना का लाभ लेने वाले परिवारों को 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस तिथि के बाद पंजीकरण करवाने पर योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पडे़गा।

योजना से वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी, ई मित्र से 850 रुपए का टोकन कटवा कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

झुंझुनूं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक लोग इस योजना में पंजीयन करवाकर इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हो सकें। पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को 25 लाख रुपए का निशुल्क इलाज मिल सकेगा।

साथ ही 10 लाख रुपए का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा।

850 रुपए में पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा

योजना के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि योजना में लघु एवं सीमांत किसान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक- आर्थिक जनगणना 2011, संविदा कर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों, ईडब्लूएस परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है।

अन्य सभी परिवार मात्र 850 रुपए प्रतिवर्ष का प्रीमियम भुगतान कर योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं। 25 लाख रुपए का निशुल्क इलाज मिलेगा। 10 लाख रुपए का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा भी निःशुल्क मिलेगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जुलाई तक योजना में पंजीकरण करवाने पर 1 अगस्त 2023 से योजना में नि:शुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे। 31 जुलाई के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर योजना का लाभ 1 नवंबर से मिल पाएगा। यह राज्य सरकार की सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना है, जिसमें प्रदेश का कोई भी परिवार योजना से जुड़ सकता है। योजना से जुड़ने के लिए उम्र, आयु, वर्ग, आय की कोई बाध्यता नहीं है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जल्द स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए नागरिक 31 जुलाई 2023 से पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें। योजना में अपनी पात्रता की जानकारी लेने के लिये योजना की वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in को देखा जा सकता है अथवा 181 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

🔹आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
🔹आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए।
🔹मोबाइल नंबर
🔹आधार कार्ड – Aadhar Card
🔹बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
🔹निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof – Domicile)
🔹पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
🔹आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
🔹राशन कार्ड

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*