Churu Mehngai Rahat Camp List 2023 चूरु महंगाई राहत कैंप लिस्ट यहाँ देखे

Churu Mehngai Rahat Camp List 2023, चूरु महंगाई राहत कैंप लिस्ट यहाँ देखे, churu Mehngai Rahat Camp Rajasthan, चूरु महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे, महंगाई राहत कैंप लिस्ट राजस्थान चूरु, चूरु महंगाई राहत कैंप राजस्थान, churu Mehngai Rahast Camp 2023 PDF, महंगाई राहत कैंप चूरु, Mehngai Rahat Camp Rajsthan churu, चूरु में महंगाई राहत कैंप कब लगेंगे, चूरु महंगाई राहत कैंप जानकारी

Churu Mehngai Rahat Camp List 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद चूरु जिले में महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है. जिसमे महंगाई राहत कैंप चुरू से जुडी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जिससे नागरिक पोर्टल के माध्यम से अपने जिले चुरू में लगाने वाले महंगाई राहत कैंप की जानकारी को प्राप्त करके आवेदन करा सकते है और चुरू में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगे. आपको इस लेख में चुरू महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे और महंगाई राहत कैंप राजस्थान 2023 चूरु से जुडी जानकारी को दिया गया है चूरू के विभिन्न नगर निकायों में मंगलवार को महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरू न्यूज : चूरू जिले के नगर निकायों में विभिन्न वाडोर्ं के लिए मंगलवार, 23 मई से दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 व 24 मई को राजगढ़ के जयनारायण चंगोईवाला स्कूल में वार्ड नंबर 10 व 19, छापर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 में वार्ड नंबर 19 व 15, सुजानगढ़ के लीलगरान मदरसा सामुदायिक भवन में वार्ड नंबर 11 व 18, तारानगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 8 में वार्ड नंबर 15 व 16, राजलदेसर के प्रजापति भवन में वार्ड नंबर 17 व 18, रतनगढ़ नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नंबर 25 व 26, चूरू के राम मन्दिर में वार्ड नंबर 23, 24, 25 व 26, रतननगर के राज के कुए के पास (गणगौरी गेट) में वार्ड नंबर 9 तथा 23 से 25 मई तक सरदारशहर के सोनी टाडा के पास सोनी धर्मशाला में वार्ड नंबर 46 व 49 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार 25 व 26 मई को राजगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में वार्ड नंबर 32, 39 व 40, बीदासर के अम्बेडकर भवन में वार्ड नंबर 17 व 18, सुजानगढ़ के लाडनूं चुंगी नाका रेनबसेरा में वार्ड नंबर 23 व 24, तारानगर के मदरसा लुहारान में वार्ड नंबर 17 व 18, रतनगढ़ गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति में वार्ड नंबर 41, 43 व 44 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी क्रम में 25 से 27 मई व 29 मई को चूरू के मनोरंजन क्लब में वार्ड नंबर 27, 28, 29 व 30 तथा 26 से 29 मई तक रतननगर के जालान चेरीटेबल ट्रस्ट धर्मशाला में वार्ड नंबर 10 और 26, 27 व 29 मई को सरदारशहर के हरिजन अम्बेडकर भवन में वार्ड नंबर 48, 50, 51 व 52 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*