
Churu News रतनगढ : 21 वर्षीय युवक झूला फांसी के फंदे पर
युवक ने शनिवार रात को अपने घर में बनी रसोई में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है
मृतक के बड़े भाई जीतू सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी बेलासर जिला बीकानेर ने रविवार सुबह पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसका छोटा भाई रविंद्र सिंह उर्फ राहुल सिंह पिछले 8 महीनों से रतनगढ़ में घंटाघर के पास शेरवानी की दुकान संचालित करता था रतनगढ़ में ही वार्ड न . 45 में किराए के मकान में रह रहा था।
सूचना पर रतनगढ पुलिस पहुंची मौके पर
शव को रखवाया चिकित्सालय की मोर्चरी में
Leave a Reply