Churu News जिला चूरू पुलिस अधीक्षक राजेश मीना के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई : वांछित अपराधियों का धर पकड़ अभियान

SP का वांछित अपराधियों का धर पकड़ अभियान

चूरू न्यूज :  SP राजेश मीना के नेतृत्व में पुलिस दिखी एक्शन में, एक हार्डकोर अपराधी सहित कुल 47 को किया गिरफ्तार, राजगढ़, तारानगर, सुजानगढ व रतनगढ़ में 116 स्थानों पर दी गई दबिश, जिले की 24 टीमो में 103 पुलिस अधिकारियों ने की कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान 10 वाहन किये गए जब्त, बीकानेर आईजी द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना में की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एक हार्डकोर अपराधी सहित कुल 47 के विरूध गिरफ्तारी / निरोधात्मक कार्यवाही कर 10 वाहन किये गये सीज, 04 प्रकरण आबकारी अधिनियम, 02 प्रकरण आरपीजीओ एक्ट में दर्ज कुल 24 पुलिस टीमों में शामिल 103 पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा 116 जगह रेड दी जाकर दिया गया कार्यवाही को अंजाम

जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राजेश कुमार मीना आई.पी.एस. ने बताया कि राजगढ़ सर्किल व 04.06.2023 को रतनगढ व तारानगर सर्किल के अनेक स्थानों पर दबिश दी जाकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

03.06.2023 को सर्किल राजगढ व दिनांक 04.06.2023 को सर्किल तारानगर व रतनगढ़ में अल सुबह अलग-अलग 116 स्थानों पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ठिकानों पर दबिश दी जाकर 24 पुलिस टीमों में शामील 103 अधिकारी / जवानों द्व रा कुल 47 व्यक्तियों के खिलाफ गिरफ्तारी / निरोधात्मक कार्यवाही की गई. 10 वाहन सीज किये गये तथा 04 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज, 02 अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*