पुलिस चौकी सुल्ताना मे मोहर्रम व ताजिया को लेकर सीएलजी
मिटिंग का आयोजन

पुलिस चौकी सुल्ताना मे मोहर्रम व ताजिया को लेकर सीएलजी
मिटिंग का आयोजन |
पुलिस द्वारा मोहर्रम व ताजिया जुलुस शांति पूर्ण सम्पन्न करवाये
जाने बाबत की गई अपील ।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्याम सिंह IPS जिला झुझुनूं के निर्देशन में
एंव नरेन्द्र सिंह मीना आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं के
दिशा निर्देशन मे, शिवरतन गोदारा आर. पी. एस वृताधिकारी वृत चिडावा
व आईसी कैलाश चन्द्र उ०नि० पुलिस थाना चिड़ावा द्वारा मुस्लिम त्यौहार
दिनांक 26.07.2023 को आलम सद्दा तथा दिनांक 28 व 29.07.2023 को
मोहर्रम व ताजिया को लेकर पुलिस चौकी सुल्ताना मे दिनांक 25.07.2023 को
सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग मे शांति समिति सदस्य व
ताजिया कमेटी सदस्य एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित आये। जिनको
आलम सद्दा · मोहर्रम व ताजिया जुलुस शांति पूर्ण सम्पन्न करवाये जाने बाबत
अपील की गई। जिन्होने सर्वसहमति से शांति पूर्ण तरीके से आलम सद्दा व
मोहर्रम एंव ताजिया जुलूस निकलवाये जाने का आश्वासन दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*