कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर जल्द बनेगी रिव्यू कमेटी

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर जल्द बनेगी रिव्यू कमेटी : जून में होगा विवादित सवालों पर फैसला, रिक्त पदों पर हो सकती है नियुक्ति

राजस्थान में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा को लेकर चल रहे विरोध का जल्द समाधान हो सकता है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब जल्द कमेटी का गठन कर विवादित सवालों का रिव्यू किया जाएगा भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि अगले सप्ताह तक कमेटी का गठन कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि इसी महीने जिन सवालों को लेकर हमें आपत्ति थी उसका समाधान होगा। जिससे रिक्त पदों पर फिर से नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी आशीष शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बोर्ड ने अब तक विवादित सवालों को लेकर कमेटी का गठन नहीं किया है जबकि कोर्ट द्वारा जो 6 सप्ताह का समय दिया गया था। वह तो 22 मई को ही पूरा हो गया था। ऐसे में जब हमने बोर्ड के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने अगले सप्ताह कमेटी का गठन कर विवादित सवालों के रिव्यू का वादा किया है। जिसके बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो सकेगा।

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में पेपर 2 में प्रश्न संख्या 6 और 18 के सभी साक्ष्य (IIT, NIT पुराने पेपर) बोर्ड में दे दिए गए थे। ऐसे में इन दोनों पत्रों के सही होने की पूरी उम्मीद अभ्यर्थियों को है। जिससे लगभग 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हो सकता है। ऐसे में अगर ये दोनों प्रश्न बोर्ड द्वारा सही नहीं माने जाते है तो कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थी डबल बेंच में अपील करने की तैयारी कर रहे है।

कंप्यूटर अनुदेशक संघ की जोधपुर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया

अध्यक्ष:- लक्ष्मण गहलोत
उपाध्यक्ष:- विकास परिहार महासचिव :- सोनम बोराना सचिव :- सुरेंद्र सोलंकी कोषाध्यक्ष:- तेज सिंह

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 अभ्यर्थियों को ही पास किया है। इनमें नॉन टीएसपी एरिया के 6873 और टीएसपी एरिया के 196 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जबकि नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी।

वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 2 लाख 52 हजार कैंडिडेट्स शामिल थे। लेकिन 40% कटऑफ की वजह से अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 2793 पोस्ट खाली रह गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*