राजू ठेहट हत्याकांड के मुख्य आरोपी विक्रम बामरड़ा का साथी सद्दाम हुसैन गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद

अवैध हथियारों के साथ हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

🔹मुख्य अभियुक्त सद्दाम हुसैन सहअभियुक्त के साथ गिरफ्तार राजू ठेहठ मर्डर में शामिल विक्रम बामरड़ा का खास गुर्गा रहा है, गिर, सद्दाम

🔹हुसैन पूर्व में खण्डेला में हुई व्यापारी पर फायरिंग व फिरौती मांगने में हो चुका था गिरफ्तार

🔹गिरफ्तार अभियुक्त व उसके साथी से 5 अवैध पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस

🔹बरामद गिर अभियुक्त सद्दाम नीमकाथाना व आस पास इलाकों में चल रहा था सक्रिय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार हार्डकोर अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सीकर पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियारों के साथ राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल मुख्य सरगना विक्रम बामरड़ा के प्रमुख साथी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल में 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

आरोपी पूर्व में खंडेला में एक व्यापारी पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में भी फरार चल रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरगना सद्दाम और उसके साथी अभिषेक को पुलिस ने नीमकाथाना इलाके की तरफ पहाड़ी क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपी नीमकाथाना के गोविंदपुरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से कई खुलासे होने की संभावना है. दोनों से अवैध हथियारों को वारदात में इस्तेमाल करने को लेकर पूछताछ की जा रही है.

थानाधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया जाकर दरीबा रोड़ के घुमाव पर घेराबन्दी की जाकर दो अभियुक्त जिनमें थाना हाजा के हार्डकोर सद्दाम हुसैन पुत्र श्री अनवर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी गोविन्दपुरा थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर एवं अभिषेक योगी पुत्र श्री महेन्द्र कुमार जाति योगी उम्र 22 साल निवासी गोविन्दपुरा थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर को गिरफ्तार कर 05 अवैध पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस बरामद कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम हुसैन रोहित गोदारा गैंग से जुड़े विक्रम बामरड़ा का खास साथी रहा है व पूर्व में खण्डेला में व्यापारी पर हुई फायरिंग व फिरौती मामले में गिरफ्तार हो चुका है। अभियुक्त सद्दाम हुसैन नीमकाथाना आस पास क्षेत्र में सक्रिय था एवं हथियारों के साथ नीमकाथाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। सद्दाम पर राजस्थान व हरियाणा दोनों राज्यों में कुल 08 मुकदमें पंजीबद्ध है। आरोपी सद्दाम द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से अवैध पिस्टल खरीद कर लाना बताया गया है जिस पर अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम हुसैन, रोहित गोदारा गैंग के विक्रम बामरड़ा का साथी रहा है. पूर्व में खंडेला में व्यापारी पर फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी सद्दाम हुसैन नीमकाथाना इलाके में सक्रिय था तथा आसपास के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. आरोपी पर राजस्थान और हरियाणा में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*