
डां कमलेश कुमार (कनिष्ठ विशेषज्ञ) को पीएमओ पद से हटाकर वरिष्ठ विशेषज्ञ या प्रमुख विशेषज्ञ को पीएमओ बनाने के संबंध में परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला को दिया ज्ञापन
परिवहन मंत्री को दिए गए ज्ञापन के अनुसार
डॉ कमलेश कुमार आज तक का सबसे भष्टतम पीएमओ हैं. अस्पताल में गरीब मरीजों को बहला फुसलाकर अपने घर पर स्थित अस्पताल व अन्य निजी अस्पताल में ले जाकर लूट-खसोट करता है।
उसका एक ही मस्कद रहता है कि ऐन केन प्रकारेण पैसे वसूलना। अस्पताल में अधिकतर डॉक्टर सीट पर नहीं बैठते है । इनका आम जनता के प्रति व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
अस्पताल में भेदभाव व राजनीति करते हैं।समस्या लेकर जाने पर मदद व हमदर्दी के बजाय बतमीजी से पेश आते है। अस्पताल में इनके आने के बाद कमीशनबाजी व लपको का आलम हैं, बाहर से जांच व घर पर दिखाने का दबाव बनाया जाता है। अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है इन्हें हटाकर किसी वरिष्ठ एवं प्रशासनिक कुशलता रखने वाले सीनियर चिकित्सक को पीएमओ पद चार्ज दिया जाये।
Leave a Reply