Jhunjhunu News व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी, वाट्सएप पर मैसेज भेजा – चार तारीख को चमत्कार देखना

किराणा व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी, वाट्सएप पर मैसेज भेजा – चार तारीख को चमत्कार देखना

Jhunjhunu News चिड़ावा शहर में खेतड़ी रोड पावर हाउस के पास किराना की दुकान चलाने वाले व्यापारी कमल वर्मा से बदमाशों ने धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीड़ित व्यापारी ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात पौने ग्यारह बजे उसके मोबाइल पर धमकी देने वाले बदमाश ने वाट्सएप से ऑडियो कॉल किया। बदमाश ने स्वयं को हरियाणा की किंग गैंग मुक्खा गुर्जर का गैंगस्टर बताते हुए जान सलामती की धमकी देकर 30 लाख रुपए मांगे। तब व्यापारी ने कॉल काटकर फोन स्विच ऑफ कर लिया।

इसके बाद बदमाश ने वाट्सएप पर धमकी भरे आठ-दस मैसेज भेजे। जिसमें बदमाश ने मामले को हल्के में लेने पर चार तारीख को दुकान पर चमत्कार देखने की बात कही। तब कमल वर्मा ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। व्यापारी कमल वर्मा से रंगदारी वसूली के लिए जिस फोन नम्बर से धमकी मिली वह चंडीगढ़ की किसी महिला के नाम से है। सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि मोबाइल नम्बर की डिटेल निकलवाई जा रही है।

व्यवसायी कमल वर्मा को जिस गैंगस्टर के नाम से धमकी दी गई वो पांच-छह वर्ष पहले ही मारा जा चुका है। धमकी देने वाले ने स्वयं को मुक्खा गुर्जर गैंग का गुर्गा बताया। हरियाणा के नयागांव तन नांगल निवासी मुक्खा गुर्जर वर्ष 2017-18 में डूमोली (सिंघाना) के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में मारा जा चुका। पुलिस की माने तो उसकी गैंग भी खत्म हो गई।

वाट्स एप पर किए धमकी भरे मैसेज इस संदर्भ में किराना दुकानदार कमल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में लिखा है कि वो शहर के वार्ड 11 निवासी है। रात को दस बजकर 46 मिनट पर वाट्स अप कॉल आई। जिस पर अगले ने बोला कि वो हरियाणा की मुखा गुर्जर गैंग का गैंगस्टर है। उसने तीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर चार जून को उसको और परिजनों को जान से मारने और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी।

हरियाणा में सक्रिय है महाकाल गैंग मुखा गुर्जर की बनाई महाकाल गैंग से काफी संख्या में हरियाणा और राजस्थान के आपराधिक प्रवृति के युवा जुड़े हुए हैं। ये गैंग हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। जिस मोबाइल नंबर 9350444864 से धमकी भरी कॉल और मैसेज आए हैं, ये नंबर किसी महिला के नाम से दर्ज दिखाए जा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*