
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भाम्बू ने आज अपने आवास कार्यालय पर दिनेश कुमार सिलाईच , 5 आर्म्ड रेजिमेंट के सेवानिवृत्त होने पर उनका शॉल , साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया तथा केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर रघुवीर डूडी , मुकेश पातुसरी , रामावतार मालसरिया , अंकित महला , नरेंद्र शेखावत , अनिल जांगिड़ लालपुर , सुरेन्द्र सिंह , अनिल मील सहित सभी उपस्थित लोगों ने दिनेश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी ।
Leave a Reply