दिव्यांगजन ने निकाली मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली : हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम

दिव्यांगजन ने निकाली मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली : हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम

झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) स्वीप अभियान के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिवस को दिव्यांगजन द्वारा मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर रैली में दिव्यांगजनों ने उत्साह से भाग लेकर झुन्झुनू जिले के सभी निवासियों को मतदान करने की प्रेरणा दी। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के इलेक्शन आइकॉन एवं राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी सुरेश कुमार एवं अरुण कुमार के नेतृत्व में रैली जिला कलेक्टरेट से प्रारंभ होकर मंडावा मोड़ होते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में समाप्त हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा, सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बिजेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अशफाक खान, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभीता गिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सोमवार को सतरंगी सप्ताह के पंचम दिवस पर युवाओं द्वारा कलेक्टरेट से जिला स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*