जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

पंच प्रण को आत्मसात कर 2047 तक भारत करेगा वैश्विक नेतृत्व : सरस्वती

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर न्यूज : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र सीकर के तत्वाधान में शनिवार को ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के सिल्वर जुबली हॉल में पंच प्रण पर आधारित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए ने कहा कि पंचप्राण को आत्मसात कर भारत 2047 तक वैश्विक नेतृत्व करेगा’ युवाओं को नैतिक शिक्षा व चरित्रवान होकर विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का संदेश दिया श्री सरस्वती ने भारत के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को सामाजिक और नैतिक शिक्षाओं को भी आत्मसात करने का आह्वान किया ‘ पदमश्री सुंडा राम वर्मा ने प्राकृतिक खेती को पर्यावरण के लिए अति आवश्यक बताया उद्घाटन समारोह में नेशनल यूथ अवॉर्डी सुधेश पूनिया, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान अध्यक्ष इंजीनियर झाबरमल सीगड़, सचिव प्रो. आरके सिंह मंचस्थ थे’ समापन समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह रक्त मोटीवेटर एवं सामाजिक कार्यकर्ता बी एल मील, सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी रामनिवास मील ने विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने संविधान की प्रस्तावना की प्रति ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान को भेंट की जिला युवा अधिकारी मंगलराम जाखड़ ने बताया कि इंडिया -2047 की थीम पर आधारित कार्यक्रम में जिलेभर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में 15 से 29 आयु वर्ग के 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया । अमृत काल के पंचप्राण जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता की भावना तथा नागरिकों के कर्तव्य शामिल है को इस युवा उत्सव की मुख्य थीम रखा गया । युवा सहभागिता के माध्यम से देश की प्रगति के संदेश तथा पंचप्राण के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। जिला स्तर के विजेताओं को आगामी जुलाई माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में पांच प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुति, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, काव्य लेखन प्रस्तुति एवं चित्रकला प्रतियोगिता सम्मिलित है ।

भाषण प्रतियोगिता में ऋतु प्रथम, कनिका शर्मा द्वितीय, एवं लक्ष्मी दाधीच तृतीय रही ‘ युवा लेखन प्रतियोगिता में योगेश वर्मा प्रथम, अमित वर्मा द्वितीय तथा सुभाष कुमावत तृतीय रहे ‘ चित्रकला में किशोर कुमार प्रथम दृष्टि, द्वितीय तथा लक्ष्मण कुमावत तृतीय इसी प्रकार मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भारत शर्मा प्रथम, पीयूष सैनी द्वितीय तथा महेंद्र सैनी तृतीय रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीराम कुमावत एंड पार्टी प्रथम, कमलेश एंड पार्टी द्वितीय तथा सोनू तृतीय स्थान पर रहे ‘ जिला स्तर पर विजेताओं को पांच हजार, दो हजार व एक हजार रुपये व प्रमाण पत्र दिये गये । इस अवसर पर लेखाधिकारी महावीर विश्नोई, सुरेंद्र सिंह, श्रीमती संगीता गर्व, सुरेंद्र राजोरिया, सुनील सैनी, समाजसेवी भोला राम कुमावत, देवकिशन शर्मा, रघुवीर मील, महेंद्र सैनी, राकेश नारनोलिया, सुनील सैनी हर्ष, गोविंद सैनी, सेजल सैनी, कमलेश कुमावत, विनोद नायक सहित नवयुवक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे ‘ कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र मधुकर ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*