
Fire News सीकर में वेस्ट इंपेक्टर और कचरे में लगी आग
सीकर के उद्योग नगर इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां सुबह नगर परिषद के वेस्ट इंपेक्टर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास में नीचे पड़े कचरे के ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया। 4 दमकलों की मदद से इस आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया गया।
शेखावाटी न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें
सीकर नगर परिषद के फायर ऑफिसर संपत ने बताया कि घटना करीब सुबह 5:30 बजे की है। नगर परिषद का वेस्ट इंपेक्टर नवलगढ़ पुलिया के नीचे सीएसडी थर्ड और मैट्रिक्स कोचिंग के बीच खड़ा था। यहां पहले तो अज्ञात कारणों से आग इंपेक्टर में लगी। जिसके बाद नीचे पड़े कचरे के ढेर की तरफ आग फैल गई। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे जहां चार दलों की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
Leave a Reply