
राजस्थान फुटवॉली संघ के तत्वाधान में दिनांक 12 अगस्त 2023 को झुंझुनू जिले के बगड़ ग्राम में इस्तित स्पोर्ट्स जोन अकादमी में फुटवाली की ट्रायल रखी जाएगी
राजस्थान फुटवॉली संघ के सचिव श्रीमान ओम प्रकाश जी,अध्यक्ष श्रीमान उमेद सिंह शेखावत , कोषाध्यक्ष बृजराज सिंह शेखावत इस में उपस्थित होंगे उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ऊटी तमिल नाडु 25- 27 अगस्त में होने वाले 9 वे सीनियर मेन्स & वूमेंस नेशनल टूर्नामेंट के बच्चों का सिलेक्शन किया जाएगा
ट्रायल प्रतियोगिता में मुख्य चयनकर्ता हनुमानगढ से संजय सहारण ,झुंझुनूं से अजय सिंह व चूरू से मालम सिंह होगे यह तीनों ही इंटरनेशनल खिलाड़ी व पिछले साल टूर्नामेंट में यह मेन्स & वूमेंस कोच भी थे । यह खेल वॉलीबॉल व फुटबॉल का मिक्स खेल है तथा यह पांव से खेला जाता है वर्तमान समय में यह खेल एशियन खेलों , स्कूल खेलो में शामिल है तथा आने वाले अक्टूबर माह में दिल्ली में 6 वी एशियन प्रतियोगिता भी आयोजित होंगे जिसमें से पूरे एशिया से 25- 28 देशों की टीमें भाग लेंगी ।
नेशनल प्रतियोगिता अच्छा खेलने वाले खिलाडियों का एशियन प्रतियोगिता में मोका मिलेगा जिस से की देश का और अपने राजस्थान का भी नाम रोशन होगा ।
स्पोर्टस जोन अकादमी के डॉयरेक्टर राकेश सैनी ने बताया कि ट्रायल में आने वाले खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड व चार फोटो लाना आवश्यक है।
Leave a Reply