
समारोह पूर्वक मनाया गया डॉ घासीराम वर्मा का 97 वां जन्मदिन
अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाओं के साथ डॉ वर्मा का किया स्वागत
महर्षि दयानंद बालिका महाविद्यालय के सभागृह में मंच पर धर्मपत्नी रुकमणी देवी के साथ डॉ घासीराम वर्मा … झुंझुनू सीकर , नागौर , चूरू ,जयपुर और आसपास के क्षेत्र के गणमान्य लोग …. हर कोई अपने आदर्श डॉ वर्मा को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने को आतुर…..ऐतिहासिक दृश्य के दर्शन …..
डॉ घासीराम वर्मा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में महर्षि दयानंद बालिका महाविद्यालय के सभागार में शेखावाटी के बेजोड़ भामाशाह , महान गणितज्ञ , बालिका शिक्षा के मसीहा डॉ घासीराम वर्मा का 97 वाँ जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया ।
सर्वप्रथम डॉ वर्मा ने मंच पर उपस्थित माता रुक्मणी का माला पहना कर स्वागत किया । कृषि वैज्ञानिक एवं समिति अध्यक्ष डॉ हनुमान प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया । समिति सचिव हरीश चंद्र चाहर के साथ सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ वर्मा को माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा केक काटकर हैप्पी बर्थडे सोंग के साथ डॉ वर्मा को शतायु होने की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी जेसाराम चौधरी , पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा हरिराम महण , चंदगीराम झाझड़िया , सत्यदेव दड़िया ने भी डॉ वर्मा के सुंदर स्वास्थ्य की कामनाएं करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और डॉ वर्मा को समग्र समाज के लिए प्रेरणा पुंज बताया ।
इस अवसर पर डॉ वर्मा के जीवन वृत्त पर डॉ अरुण पांडे द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया । सुरेश आर्य ने डॉ वर्मा के जीवन पर एक प्रेरक गीत गाया।
इस अवसर पर कृष्ण गावड़िया , ओमप्रकाश केजरीवाल , डॉ रामकृष्ण सुमन , डॉ मूलसिंह शेखावत , ताराचंद गुप्ता ,सतीश कुलहरी , डी वी शास्त्री , कुंभाराम डोगीवाल , डॉ रोहित चौधरी , शिवकरण जानू , नानगराम पूनिया , श्रीमती विमला ढाका , विमला जाखड़ ,विद्या बेनीवाल , प्रतिभा , सुरेश कुमार जाखड़ किसान छात्रावास नवलगढ़ से गोमाराम , कालूराम झाझड़िया , भागीरथ कस्वां , कर्नल वासुदेव , डॉ राजेंद्र लांबा , तेजा फाउंडेशन के रामस्वरूप , महेंद्र सिंह , महावीर इंटरनेशनल के डॉ जेपी बुगालिया , डॉ रजनीश माथुर, नितिन अग्रवाल , ,सुरेन्द्र सिंह बड़ाऊ , रामलाल डूडी , पतंजलि के पवन सैनी , रायसिंह तोगड़ा , नेकीराम धूपिया , पूर्व सैनिक परिषद के मेजर धर्मपाल भाम्बू , रामनिवास डूडी ,विप्लव न्योला , कमलेश तेतरवाल , कॉमरेड फूलचंद ढेवा , जमात ए इस्लामी हिन्द के यूनुस अली भाटी , पवन पूनिया , डॉ दलीप मोदी , बाबूलाल थालौर , हरिराम चंदवा , गुलझारी कालेर , राजेन्द्र जोशी , अनुपम शर्मा , नरेंद्र सीगड़ा , कर्नल बी डी सिंह , कर्नल नारायण जानू , अमर सिंह नूनिया , डॉ जितेंद्र भाम्बू सहित डॉ घासीराम वर्मा सेवा समिति , दयानंद महाविद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में शेखावाटी और आसपास के क्षेत्र से गणमान्य लोग उपस्थित थे । डॉ घासीराम वर्मा ने आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रामस्वरूप जाखड़ एवं वरिष्ठ उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया । समिति के विजय गोपाल मोटसरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply