
UPSC CSE Toppers List 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सर्विस फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. UPSC Result के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस साल UPSC Toppers की लिस्ट में इस साल टॉप 10 में 6 लड़कियां हैं. वहीं, इशिता किशोर ने ऑल ओवर इंडिया में टॉप किया है.
Shekhawati News इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को चुना था. इशिता दिल्ली यूनिवर्सिटी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस की स्टूडेंट हैं. वो शुरू से स्पोर्ट्स से जुड़ी रही हैं. स्कूल में भी इशिता ने टॉप किया है.
शेखावाटी न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें
तीसरे प्रयास में पाई सफलता
इशिता किशोर के पिता एअरफोर्स में अफसर हैं और पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है. इशिता ने साल 2014 में बाल भारती से 12वीं की पढ़ाई पूरी की इसके बाद 2017 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. UPSC परीक्षा में ये उनका तीसरा अटेंप्ट था.
पिता को देखकर बनाया लक्ष्य
इशिता आज रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि वो ऑल इंडिया टॉपर बनेंगी. जैसे ही रिजल्ट आया तो उनका नाम हर तरफ छा गया. उन्होंने अपनी मां को ये बात बताई तो वो भी खुशी से झूमने लगीं. इशिता ने बताया कि मैंने अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखा है. इसलिए बचपन में ही मुझे पिता को देखकर ख्याल आ गया था कि मैं भी बड़ी होकर देश हित में ही कोई ऐसा जॉब करूंगी जिससे पापा की तरह वतन की सेवा कर सकूं Shekhawati News
Leave a Reply