इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ‘ लाभार्थी उत्सव’ 5 जून को

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी | Indira Gandhi Gas Cylinder Yojana 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राजस्थान के लोगों गैस सिलेंडर पर सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि बढ़ती हुई गैस की कीमत से उन्हें राहत मिल सके ऐसे में अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना:
‘लाभार्थी उत्सव’ सोमवार को
प्रदेश के 10 लाख लाभार्थियो को एक साथ मिलेगी सब्सिडी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे लाभार्थियों से संवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के आसपास के जिलों के उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी मिलने वाले की संख्या

1 जयपुर – 80100

2 नागौर -70517

3 सीकर 61153

4 चूरु – 56618

5 झुंझुनूं – 47181

3

Shekhawati News: प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए शुरु की गई इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना का ‘लाभार्थी उत्सव’ सोमवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जिसमें जिलेभर से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल होंगे, जिनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योजना के प्रदेश भर के 10 लाख लाभार्थियों के खाते में बटन दबाकर एक साथ सब्सिडी का लाभ हस्तांतरित करेंगे। गौरतलब है कि योजना के तहत राज्य सरकार एलपीजी गैस के बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे उनके खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है। यानी बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को गैस सिलेण्डर केवल 500 रुपए में मिल रहा है।

गौरतलब है कि प्रदेश में महंगाई राहत कैंप्स में अब तक इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 48 लाख से अधिक यानी तकरीबन 66 फीसदी उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वहीं झुंझनूं जिले में अब तक 1,65,417 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,16,417 यानी 70.37 फीसदी लाभार्थी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

इस आयोजन के संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर साउंड वीडियो कनेक्टिविटी सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थी उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी तथा गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों को बुलाने के निर्देश दिए।

झुंझुनूं जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेसिंग के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां,डीएसओ कपिल झाझड़िया, पीआरओ हिमांशु सिंह, एसीपी रघुवीर झाझड़िया आदि मौजूद रहे।

सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में हुई वीडियों कांफ्रेसिंग के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ राकेश कुमार, डीएसओ कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक पूरण मल, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी सत्यनारायण चौहान आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*