Jan Samman Video Contest Result | जन सम्मान वीडियो रिजल्ट जारी : सीकर के बनवारी लाल ने जीते 1 लाख रुपये

Jan Samman Video Contest Result | जन सम्मान वीडियो रिजल्ट | जन सम्मान वीडियो रिजल्ट लेटेस्ट न्यूज़ | जन सम्मान विनर लिस्ट | जन सम्मान वीडियो रिजल्ट कैसे देखे

Jan Samman Video Contest Result: राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के लिए एक नया पोर्टल जन समान लांच किया ही ह जिसमें राजस्थान सरकार का नारा जन सम्मान जय राजस्थान से लगाया गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान की गहलोत सरकार इस पोर्टल से एक वीडिया प्रतियोगिता करवाकर जनता को इनाम बाट रही है । अब इस कॉन्टेस्ट का रिज़ल्ट जारी कर दिया हैं।

जन सम्मान विडियो कॉन्टेस्ट का उद्देश्य
🔹जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का राजस्थान सरकार का एक संकल्प है।
🔹जन सम्मान पोर्टल से जनता की ताकत से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए और उन्हें उन्हें पुरस्कार दिया जाए।
🔹इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान का कोई भी 13 वर्ष से अधिक का निवासी प्रतिभागिता कर सकता है।

जन सम्मान विडियो प्रतियोगिता के तहत वह सरकारी योजनाओं के ऐसे रचनात्मक वीडियो बना सकता है जिसमें योजना संदर्भित संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया अथवा लाभान्वितों की कहानियां इत्यादि शामिल हो सकती हैं।

राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट रिज़ल्ट कैसे चेक करें
अगर आप भी राजस्थान से ओर राजस्थान की इस नई स्कीम वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लिया है और अब आपने ईनाम की राशि जीती या नहीं इसकी जानकारी लेना चाहते हे तो वे दिए स्टेप को फ्लो करिए।

🔹राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जन सम्मान विडियो कॉन्टेक्स्ट का रिज़ल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
🔹Jansamman.rajasthan.gov.in पर जाने के बाद आपको राइट साइड रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
🔹अब रिज़ल्ट वाले आइकन पर जाये
यहां ईनाम पाने वालो की लिस्ट मिल जायेगी।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट इनाम राशि
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए जनसम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग लें और हर दिन रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा जिस्में सरकर हर दिन इनाम देगी जिसे कोई भी ले सकता हे थोड़ा मेहनत करके

🔹पहला पुरस्कार है ₹1 लाख का नकद पुरस्कार
🔹दूसरा पुरस्कार: ₹ 50,000 का नकद पुरस्कार
🔹तीसरा पुरस्कार: ₹25,000 का नकद पुरस्कार
🔹हर दिन ₹1000 के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी घोषित किये जाएंगे

जनसम्मान वीडियो कॅान्टेस्ट लाया राहत का नया दौर- सीकर के बनवारी लाल ने जीते 1 लाख रुपये, कॅान्टेस्ट के प्रति प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्साह

झुंझुनूं, 14 जुलाई। जनसम्मान वीडियो कॅान्टेस्ट के प्रति प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर उम्र के लोग वीडियो कॅान्टेस्ट में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और ईनाम जीत रहे है। प्रदेश के प्रत्येक कोने से प्रतिदिन हजारों वीडियो बना कर उन्हें सोशल मीडिया पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ अपलोड कर रहे हैं। हर दिन प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विजेताओं के घर ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।

साथ ही 100 प्रदेशवासियों को एक हजार रूपये की धनराशि का प्रेरणा पुरस्कार मिल रहा है।

मंगलवार, 11 जुलाई के जनसम्मान वीडियो कॅान्टेस्ट के जारी परिणाम में नेछवा, जिला सीकर के 42 वर्षीय श्री बनवारी लाल को प्रथम पुरस्कार मिला, जिसमें उन्हें एक लाख रुपये की राशि दी जायगी। बनवारी ने महंगाई राहत कैंप से सम्बंधित वीडियो बनाया तथा ईनाम के रूप में एक लाख रुपये की राशि मिलने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सपने जैसा है। 

दूसरे स्थान पर रहे खंडार, जिला सवाईमाधोपुर के श्री कनिष्क विजय को 50 हजार रुपये की राशि मिलेगी। कनिष्क ने इंदिरा रसोई योजना पर वीडियो बना कर जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि महंगाई के दौर में इस कांटेस्ट प्रतियोगिता से भी हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।

इसी प्रकार निवाई, टोंक जिले के श्री जय सिंह गुर्जर ने 25 हजार रुपये की राशि के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। जय सिंह ने इंदिरा रसोई योजना पर वीडियो बना कर “कोई भूखा न सोये” का सन्देश दिया।  उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस रचनात्मक कदम से सरकारी योजनाओं की जानकारी गाँव- ढाणी तक पहुँच रही है। साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया ।

उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सारी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।

प्रथम पुरस्कार विजेता बनवारी का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें- https://www.facebook.com/reel/1952041308504555

द्वितीय पुरस्कार विजेता कनिष्क का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-  https://www.youtube.com/watch?v=wr9DxdwXzLk

तृतीय पुरस्कार विजेता जय सिंह का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें- https://www.youtube.com/watch?v=8UovfRjoK0o


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*