
जनसुनवाई:कलेक्टर ने जनसुनवाई में दिए ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण के निर्देशझुंझुनूं, 3 अगस्त । आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तराय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें ग्रामीणों से परिवेदनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने गुरुवार को उदयपुरवाटी पंचायत समिति के बड़ागांव एवं सीथल ग्राम पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए । इस दौरान उदयपुरवाटी ब्लॉक विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply