
झुंझुनू में पधारे मेजर जनरल एम.नटराजन (ईसीएचएस निदेशक,भारत)का जाट समाज झुंझुनू के द्वार हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया झुंझुनू में अपनी अधिकारी यात्रा पर पहुचे मेजर जनरल एम नटराजन निदेशक ईसीएचएस इंडिया, कर्नल जे.बोस ईसीएचएस निदेशक राजस्थान,स शोर्य चक्र विजेता करनाल रणवीर सिंह ओआईसी ईसीएचएस झुंझुनू,जाट समाज झुंझुनू जिला अध्यक्ष कृष्णा श्योराण,सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डागी,कर्नल वी.शेखावत,कर्नल मिश्रा,व पूर्व सैनिक परिषद् के गणमान्य सदास्य उपस्थित हुए, तथा जाट समाज जिला अध्यक्ष द्वारा स्वागत कर स्वागत तथा अभिनंदन किया गया !एम नटराजन व उनकी टीम के द्वारा सीएमएचओ कार्यालय ईसीएचएस झुंझुनू अस्पताल का दौरा तथा पातुसारी सीएचसी को मॉडल सीएचसी के रूप में सेना में शामिल करने का प्रस्ताव रखा
Leave a Reply