
झुन्झुनू पुलिस, स्वाट टीम आगरा ( युपी ) व डीएसटी भरतपुर के सयुक्त
ऑपरेशन से अपहरण व हत्या के प्रयास के 5 आरोपीगण को आगरा से दस्तयाब
किया गया ।
* मुख्य सरगना सत्येन्द्र सिंह उर्फ सत्या थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर का
हिस्ट्रीशीटर है।
: सभी गिरफतार शुदा आरोपी अपहरण, हत्या, लुट, डकैती, मारपीट, अवैध
हथियार, अवैध शराब से सम्बधीत अपराधो के आदतन अपराधी है।
.
फरारी के दौरान अपराधियो को शरण सिम, मोबाइल, पैसा आदि उपलब्ध
करवाने वाले मुलजिम राजु सिंह उर्फ राजु को भी किया गिरफतार ।
गिरफ्तार शुदा अपराधीयो का सकिय क्षेत्र बाडमेर बीकानेर नागौर चूरू सीकर व
झुन्झुनू रहता है ।
उक्त अपराधियो के खिलाफ है कुल 27 प्रकरण दर्ज ।
: गिरफ्तार शुदा आरोपियो ने पीडित की हत्या करने की नियत से अपहरण किया
था परन्तु झुन्झुनू पुलिस की सजगता ने उनके मन्सुबो पर पानी फेर दिया । महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चन्द्र दत्ता (IPS) एवं पुलिस
अधीक्षक जिला झुंझुनू श्याम सिह (IPS) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र
मीणा (RPS) रोहताशलाल देवन्दा (RPS) वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं ग्रामीण के सुपरवीजन में
अपहरण कर हत्या का प्रयास करने के सनसनीखेज प्रकरण में झून्झूनु पुलिस द्वारा 05 मुलजिमानों
को आगरा यू.पी. से दस्तयाब कर किया गिरफतार ।
प्रकरण का विवरण :- दिनांक 24.07.2023 को जैर ईलाज भर्ती मजरूब ने पर्चा बयान मोहम्मद
ईस्माईल उर्फ टाईगर उर्फ वाहिद अली पुत्र हबीब खांन जाति शेख मुसलमान, निवासी वार्ड नम्बर
15 मण्डावा पुलिस थाना मण्डावा जिला झुन्झुनूं ने दिनांक 23.07.2023 को रात्रि को 08.00 पीएम
के आस-पास मैं व मेरा दोस्त राकेश मेघवाल निवासी मण्डावा मेरी मोटर साईकिल लेकर मेरे
दोस्त आदील का जन्म दिवस मनाने गणगौर होटल मुकुन्दगढ रोड चुडी में गये थे। वहां से
वापस आते समय राकेश कुमार व मैं ज्यों ही महेन्द्र महल होटल के सामने आये तो सामने से
एक कैम्पर गाडी आयी जो हमारे पास से गुजर गयी। फिर तुरन्त वापिस मुडकर हमारा पिछा
करने लगी हम मौजा मीठवास की तरफ भागे तो यह कैम्पर गाडी हमारे लगा दी गयी। राकेश
वहां से भाग गया। मैं उतर कर भागने लगा तो उन लोगों ने मुझे पकड़ लिया ओर पिस्टल
दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में पटक लिया। गाडी में सतेन्द्र उर्फ सत्या, दिनेश कुमार जाट, मोहित
उर्फ मोन्टी, रघुवीर उर्फ रघु बन्ना निवासीगण दिनवा लाडखानी सवार थे। इन लोगों ने मुझे यहां
से गाड़ी में पटकने के बाद दीनवा लाडखानी होते हुए बलारा की तरफ ले गये जहां पर मुन्शफ
नाम के व्यक्ति लोहे की रोड सरिये पाइप आदि मंगवाकर एक जोहड. पटकर मेरे साथ खुब
मारपीट की, फिर मुझे अधमरी हालत में कस्बा नवलगढ के पास पटकर भाग गये। गाडी में ही
सत्या ने मेरी सोने की चैन, दिनेश ने चांदी का कडा, आकाश ने मेरी जेब से बीस हजार रूपये
निकाले थे तथा मेरा मोबाईल फोन भी सभी ने मिलकर तोड़ दिया था। इत्यादि पर्चा बयान पर
एफआईआर नम्बर 102 / 2023 धारा 143,323, 341, 365, 382,307,427,506 भादस में कायम कर
अनुसं
शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही विवरणः पुलिस अधीक्षक महोदय झुन्झुनू द्वारा त्वरीत कार्यवाही
करते हुऐ झुन्झुनू पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन कर सुरेश कुमार रोलन उ.
नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा, कमलेश चौधरी थानाधिकारी मलसीसर व
साईबर सैल झुंझुंनू के नेतृत्व में मुलजिमान का तकनीकि संसाधनों व मुखबिरी तंत्र
की सहायता से लगातार पीछा किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 28.
07.2023 को स्वाट टीम आगरा यू.पी., डी. एस. टी. भरतपुर के सहयोग से प्रकरण के
मुख्य सरगना सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या व चार अन्य साथियों को एक साथ दस्तयाब कर
गिरफतार किया गया। आरोपीगण राजु सिंह उर्फ राजु व संदीप कुमार वर्मा उर्फ
महाराज ने उक्त आरोपीगण सतेन्द्र उर्फ सत्या, रघुवीर सिंह उर्फ आकाश व मोहित
सिंह उर्फ मोन्टी को भागने में सहयोग किया एवं उनको अन्य संसाधन जैसे सिम,
मोबाइल, पैसा आदि उपलब्ध करवाया तथा अपनी आई / डी देकर होटलों में रूम आदि
दिलवाने में सहयोग किया।
गिरफतार शुदा आरोपीगण :-
1. सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या पुत्र महेन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी दीनवा
लाडखानी, पुलिस थाना सदर फतेहपुर, जिला सीकर
2. रघुवीर सिंह उर्फ आकाश पुत्र नाहर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल, निवासी दीनवा
लाडखानी, पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर
3. मोहित सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र पुष्कर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी दीनवा
लाडखानी, पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर
4. राजु सिंह उर्फ राजु पुत्र आसु सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी हटवास, पुलिस
थाना फतेहपुर सदर, जिला सीकर
5. संदीप कुमार वर्मा उर्फ महाराज पुत्र ओमप्रकाश वर्मा जाति मेघवाल, उम्र 25 साल,
निवासी मीणों का मोहला वार्ड न.09 श्रीमाधोपुर पुलिस थाना श्रीमाधोपुर, जिला सीकर
Leave a Reply