
झुंझुन झुंझुनू स्थित देवगांव मे श्री मारूति अखंड ज्वाला महायज्ञ श्री सन्मुख बालाजी धाम मन्दिर प्रांगण पर मारुति अखंड ज्वाला महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो श्रवण शुक्ल द्वितीया बुधवार से प्रारंभ हुआ व अनवरत जारी रहते हुए शुक्ल नवमी गुरुवार तक चलेगा । सनातन धर्म की यज्ञ एक प्रतिष्ठित परम्परा है जिसके द्वारा सभी देवताओं के आह्वान के साथ ही वातावरण का शुध्दिकरण भी होता है । आयोजन समिति के सदस्य भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि यह महायज्ञ भक्त शिरोमणि श्री किशोर सिंह जी महाराज के सानिध्य में रात दिन अनवरत जारी है । अखंड ज्वाला महायज्ञ में ग्रामीण क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन भाग ले रहे हैं भक्त शिरोमणि श्री किशोर सिंह जी महाराज इस महायज्ञ में अपने अनुभव पधारे श्रद्धालुओं व धर्म परायण लोगो से साजा कर रहे है इस अवसर पर दिन में रामलीला व रात को रासलीला का मंचन भी नौ दिन तक जारी है । कल पूर्ण आहुति के साथ महायज्ञ का विशाल भंडारे के साथ पधारे हुए संतों का सम्मान वह अतिथियों का सम्मान होगा
सनातन धर्म की महान परम्परा का प्रतीक श्री मारुती अखंड ज्वाला महायज्ञ श्री किशोर सिंह महाराज
Leave a Reply