
दिनांक 01.08.2023 को परिवादी पंकज सैनी ने एक रिपोर्ट
इस आशय की पेश की कि मेरी दुकान राणीसती चौराहा लाल कोठी के पास
मोबाईल रिपेयरिंग की स्थित है जिसमें कल रात दिनांक 31.07.23 को रिपेयरिंग के लिये आये हुये 8-10 मोबाईल व 5000 रूपये तथा 5000 रूपये के मोबाईल एसेसरीज चोरी हो गये ।इत्यादि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झुन्झुनूं पर प्रकरण दर्ज
किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
घटना की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर थाना हाजा से दो टीमो का गठन किया गयाटीमों को घटना के संबंध में दिशानिर्देश दिये जाकर आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतू
रवाना किया गया। टीमों द्वारा राणी सती के आस पास लगे करीब 60-70 कैमरे
चैक किये गये एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाकर घटना कारित करने वाले दो आरोपियों 1. आसिफ पुत्र जाकिर हुसैन जाति नाई मुसलमान उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 55 मण्ड्रेला रोड झुन्झुनू2. फारूक अली पुत्र नत्थू खान जाति नाई मुसलमान उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 55 मण्ड्रेला रोड झुन्झुनू को त्वरित
कार्यवाही करते हुये 12 घंटे के अन्दर गिरफतार किया जाकर मुल्जिमानो से बाद पूछताछ घटना का माल मशरूका मोबाईल व अन्य उपकरण बरामद किये गये।मुल्जिमानों से घटना का शेष माल व अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
- राजेन्द्र सिंह सउनि
- मनेष कुमार मुआ 2569 विकास कानि 1341
- नगेश कानि 1428
- दिनेश कानि 652 पवन कानि 1105
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमः-- आसिफ पुत्र जाकिर हुसैन जाति नाई मुसलमान उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 55
मण्ड्रेला रोड झुन्झुनू ।- फारूक अली पुत्र नत्थू खान जाति नाई मुसलमान उम्र 24 साल निवासी वार्ड न
55 मण्ड्रेला रोड झुन्झुनू ।
Leave a Reply