
Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp List 2023, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप लिस्ट यहाँ देखे, Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp Rajasthan, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे, महंगाई राहत कैंप लिस्ट राजस्थान झुंझुनू, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप राजस्थान, Jhunjhunu Mehngai Rahast Camp 2023 PDF, महंगाई राहत कैंप झुंझुनू, Mehngai Rahat Camp Rajsthan Jhunjhunu, झुंझुनू में महंगाई राहत कैंप कब लगेंगे, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप जानकारी
Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp List 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद झुंझुनू जिले में महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है. जिसमे महंगाई राहत कैंप झुंझुनू से जुडी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जिससे नागरिक पोर्टल के माध्यम से अपने जिले झुंझुनू में लगाने वाले महंगाई राहत कैंप की जानकारी को प्राप्त करके आवेदन करा सकते है और झुंझुनू में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगे. आपको इस लेख में झुंझुनू महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे और महंगाई राहत कैंप राजस्थान 2023 झुंझुनू से जुडी जानकारी को दिया गया है
23 व 24 मई को यहां लगेंगे महंगाई राहत शिविर
झुंझुनू :राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आगामी 23 व 24 मई को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर डा खुशाल यादव ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर लगाये जा रहे है। इनके अलावा जिलेभर में 70 स्थायी शिविर भी प्रमुख स्थानों पर संचालित है। 23 व 24 मई को खेतड़ी पंचायत समिति की नौरंगपुरा व बबाई में, मंडावा की शेखसर में, पिलानी की मोरवा में, झुंझुनू की खाजपुर नया में, बुहाना की ढाणी भालोठ में, उदयपुरवाटी की छापोली एवं मण्डावरा में, चिड़ावा की किशोरपुरा में, सूरजगढ़ की लाखु में, सिंघाना की हीरवा में, अलसीसर की मलसीसर में, नवलगढ़ की केरु एवं डुमरा पंचायत में दो दिवसीय शिविर आयोजित होंगे। वहीं नगर निकाय के कैम्प पिलानी नगर पालिका के वार्ड 13 का शिविर मालियो की धर्मशाला पिलानी में, बिसाऊ के वार्ड 16 का मदरसा बिसाऊ में, मंडावा के वार्ड 13 का सनातन धर्म पंचायत विद्यालय में, नवलगढ़ के वार्ड 13 का शिविर सेठ गजाधर जैपुरिया स्कूल में तथा वार्ड नं. 41 का शिविर मिठू की धर्मशाला नवलगढ़ में, उदयपुरवाटी के वार्ड नं. 13 का शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में, खेतड़ी के वार्ड नं. 13 का शिविर अम्बेडकर भवन खेतड़ी में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नं. 25 का शिविर स्काउट गाइड ग्राउंड में तथा वार्ड 26 का शिविर मदरसा इमाम अली शाह दरगाह में, सूरजगढ़ के वार्ड 13 का शिविर जांगिड़ भवन सूरजगढ़ में, विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड 13 का शिविर नगर पालिका विधा विहार पिलानी में, बगड़ के वार्ड न. 13 का शिविर बालाजी मन्दिर असली वाला बड़ बगड़ में, चिड़ावा के वार्ड न. 13 का शिविर डालमिया खेल ग्राउंड चिड़ावा में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड नं. 13 का शिविर अंजुमन मदरसा में आयोजित होंगे।
झुंझुनू जिले में महंगाई राहत कैंप में 2 लाख से ज्यादा परिवारों ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत करवाया पंजीकरण
झुंझुनू : लंपी का कहर बेजुबान गोवंश पर जानलेवा साबित हुआ था। जिसे देखते हुए राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का आगाज किया। योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक परिवार को दो गाय या भैंस के लिए 40-40 हजार का बीमा मुहैया करवाया जा रहा है। महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का क्रेज देखा जा रहा है। महज 29 दिनों में झुंझुनू जिले में 2 लाख से ज्यादा परिवारों ने इस योजना के लिए महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
महंगाई से राहत की गारंटी दे रहे इन कैम्पों को लेकर आमजन का उत्साह लगातार बना हुआ है। कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर लोगों के चेहरे खिल रहे हैं। सोमवार शाम तक 409 कैम्पों में 3 लाख 61 हजार 897 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 15 लाख 70 हजार 773 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 227888, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 277796, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 35265, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 273114, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 99521, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 201246, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 122661, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 48005, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 7481 कार्ड जारी किए गए ।
Leave a Reply