
जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2 अगस्त को
दो दिन होंगी युवा महोत्सव प्रतियोगिताएं
झुंझुनू 01, अगस्त, जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
जिला कलेक्ट्रेट मेंआयोजित बैठक में जिला कलेक्टर डॉ.खुशाल ने अधिकारियों को बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड एवं युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार तथा जिला युवा बोर्ड झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्काउट गाइड खेल मैदान में 2 एवं 3 अगस्त को किया जाएगा ।
कार्यक्रम आयोजन समिति के सचिव अनुसुइया ने बताया कि 2 अगस्त को एकल गायन ,आशुभाषण, नाटक, समूह चर्चा ,कविता लेखन ,स्लोगन, तथा संस्कृतिक वाद्ययंत्र सितार, बांसुरी, तबला, हारमोनियम, मृगदम ,गिटार, योगा, मार्शल आर्ट, रावण हत्था, अलगोजा, कठपुतली, खड़ताल , भपंग, रम्मत आदि का आयोजन किया जाएगा तथा 3 अगस्त को सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोकनृत्य, कत्थक, भरतनाट्यम ,मणिपुरी, कचिपुरी तथा चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल ने विभिन्न विभागो की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुभाष चंद्र ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज कुमार, डाइट प्रधानाचार्य अमीलाल मुंड ,एडीपीसी समसा कमला कालेर, जिला शिक्षा अधिकारी खेल रामेश्वरी धायल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया ,प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ.नवीन कुमार ढाका ,संगीत भूषण डॉ.राजबाला ढाका, सी ओ स्काउट महेश कलावत,गाइड सी ओ सुभिता महला, प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल,सुरेंद्र कुमार डूडी, सुनीता कंवर,मीनाक्षी तंवर, दुर्गा चौधरी, सुनीता कृष्णिया, सीमा सुरा,मोना वर्मा, विधि झाझरिया, सरिता नुनिया ,राजेश कुमार सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक एवं युवा महोत्सव में प्रतिनियुक्त अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे ।
Leave a Reply